दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी दिल्ली में बढ़ने लगा पारा, नजफगढ़ में टेम्प्रेचर 46°C, जानें कब मिलेगी राहत - delhi weather update

राजधानी दिल्ली में सोमवार को लोगों को भीषण गर्मी सामना करने पड़ा. दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली के कुछ जगहों पर हीट वेव चल सकती है. हालांकि, मंगलवार से इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं.

Delhi weather update
Delhi weather update

By

Published : May 22, 2023, 10:44 PM IST

Updated : May 22, 2023, 11:01 PM IST

दिल्ली में गर्मी का प्रकोप जारी

नई दिल्ली:देश के कई हिस्सों में गर्मी लोगों को झुलसा रही है. वहीं, राष्ट्र राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार का दिन सबसे गर्म दिन रहा. राजधानी दिल्ली का तापमान लगातार बढ़ रहा है. साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ जोन इलाका सबसे गरम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली के नजफगढ़ में सोमवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अन्य इलाकों जैसे कि नरेला में 45.3 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में 45.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. वहीं, दिल्ली के आयानगर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है. वहीं राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को नई दिल्ली सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है. दिल्ली-एनसीआर और पंजाब के कुछ इलाकों में तो इस वक्त तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. हालांकि, मौसम की इस स्थिति से लोगों को जल्द ही राहत मिल सकती है. आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा है कि मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, मंगलवार यानी कल से इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें:Ordinance के बाद दिल्ली सरकार ने जारी किया पहला आदेश, राजशेखर को वापस सौंपे गए सभी काम

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का कुल मिलाकर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बताया गया. मिली जानकारी के अनुसार कल यानी मंगलवार 23 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:चांदनी चौक में दो हजार के नोट जमा कराने के लिए बैंकों में लगी लंबी लाइन, कल से और बढ़ेगी भीड़

Last Updated : May 22, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details