दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान में सुधार जारी, हल्की बारिश की संभावना - कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत

दिल्ली में ठंड का दौर जारी है, हालांकि शनिवार को तापमान में हल्का सुधार हुआ. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है.

delhi news hindi
दिल्ली मौसम अपडेट

By

Published : Jan 21, 2023, 10:55 AM IST

नई दिल्ली :उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते राजधानी एवं अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड के प्रकोप के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच शनिवार को लगातार दिल्ली के तापमान में हल्का सुधार दर्ज किया गया. मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के तापमान में फिर सुधार देखा गया. इससे कंपा देने वाली ठंड से लोगों को हल्की राहत मिलने का अनुमान है. हालांकि उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में कंपा देने वाली ठंड का दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा. इन सबके बीच तापमान में सुधार देखा जा रहा है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.

अमृतसर लुधियाना जालंधर चंडीगढ़ अंबाला हिसार करनाल सोनीपत पानीपत ऐसी जगह रही जहां शनिवार सुबह विजिबिलिटी में सुधार दर्ज किया गया है. इन सब जगहों पर विजिबिलिटी 500 मीटर से अधिक दर्ज की गई. दिल्ली में पालम, सफदरजंग, लोधी रोड में भी तापमान में सुधार दर्ज किए जाने के साथ विजिबिलिटी 1000 मीटर के आसपास दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें :Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान में लगातार दूसरे दिन सुधार, हल्की बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में शनिवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 6.2,पालम 9.8, लोधी रोड 5.8, रिज 5.6 ओर आया नगर में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 से 21डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. 23 से 25 जनवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. सूर्योदय सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर हुआ, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 51 मिनट पर होगा.

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से दिल्ली में मौसम खुलने के साथ तापमान में सुधार देखा जाएगा, जिससे दिल्ली के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि 23 जनवरी से लेकर 25 जनवरी के बीच दिल्ली में विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना है. उसके पीछे प्रमुख वजह नॉर्थ वेस्ट डिस्टरबेंस को बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जून तक एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details