नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर राजधानी और आसपास के राज्यों में देखने को मिल रहा है. बीते 2 दिन से दिल्ली के तापमान में हल्का सुधार होने के बाद रविवार सुबह से न सिर्फ दोबारा ठंड बढ़ी है, बल्कि घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. इससे कई ट्रेनें तो लेट चल ही रही हैं, फ्लाइट्स भी लेट चल रही हैं. दिल्ली से रियाद, दिल्ली से शिमला-कुल्लू, दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से धर्मशाला-श्रीनगर और शिमला की उड़ानें खराब विजिबिलिटी के कारण लेट से चलेंगी.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़, अंबाला, लुधियाना, अमृतसर, करनाल, सोनीपत, पानीपत, आगरा आदि जगहों पर विजिबिलिटी 0 से 200 मीटर से लेकर 500 मीटर के बीच दर्ज की गई. वहीं दिल्ली में सफदरजंग, पालम और लोधी रोड के साथ विभिन्न क्षेत्रों में विजिबिलिटी 0 से 200 मीटर के बीच दर्ज की गई. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में विजिबिलिटी लगभग 500 मीटर से अधिक रही थी. मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में एक बार फिर से दोबारा तापमान गिरने और ठंड बढ़ने का प्रमुख करण पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवाएं हैं. फिलहाल अभी आने वाले अगले दो से तीन दिनों तक इसी तरह ठंड बनी रहेगी, जिसके बाद धीरे-धीरे दिल्ली में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलने का अनुमान है. इस बीच भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड ने दिल्ली के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.