नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से राजधानी में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं इस बीच दिल्ली के तापमान में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलती हुई नजर आ रही है. शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में दिल्ली का तापमान, बीते कुछ दिनों के मुकाबले आज ना सिर्फ बेहतर हुआ है, बल्कि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है. अमृतसर, बठिंडा, आगरा, अंबाला, करनाल, सोनीपत, पानीपत और चंडीगढ़ में विजिबिलिटी 50 मीटर से लेकर 200 मीटर तक दर्ज की गई. यह बीते कुछ दिनों के मुकाबले काफी बेहतर है.
दूसरी तरफ दिल्ली में आज सुबह सफदरजंग, लोधी रोड और पालम क्षेत्र में विजिबिलिटी 200 मीटर या उससे अधिक दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा आज जो सैटेलाइट पिक्चर जारी की गई है, उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि उत्तर भारत में घने कोहरे और धुंध का असर आज थोड़ा कम होता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में दिल्ली के अंदर ठंड बढ़ने के अनुमान से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में दिल्ली के अंदर हल्की बरसात की संभावना भी जताई गई है.