Delhi Weather Update: ठंड के साथ-साथ दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, जानिए आज के मौसम का हाल - ठंड के साथ साथ दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण
ठंड के दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है, आने वाले दिनों में राजधानी में सुबह की ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी. गुरुवार यानी आज आसमान साफ रहेगा. हल्की धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है. वहीं लगातार छठे दिन भी दिल्ली की हवा का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया है.
Pollution in Delhi, Delhi Weather Update Today
नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब दिन के समय भी मौसम में बदलाव महसूस हो रहा है. धीरे-धीरे राजधानी के तापमान में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. अगले कुछ दिनों में लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर आ गया. जो की बीते मंगलवार की तुलना में एक डिग्री के करीब कम है. हवा में नमी का स्तर 48 से 94 प्रतिशत तक रहा.
बुधवार का मौसम
गुरुवार यानी आज आसमान साफ रहेगा. हल्की धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर सिमट जाएगा. IMD (India Meteorological Department) के अनुसार 3 और 4 नवंबर को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहेगा.
सात दिनों के मौसम का हाल
वहीं, दिल्ली में आज लगातार छठे दिन हवा का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया है. यानी पांच दिन से दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार दर्ज किया जा रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 343 'बहुत खराब' श्रेणी में है. वहीं नोए़डा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 397 भी 'बहुत खराब' श्रेणी बनी हुई है