दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: ठंड के साथ-साथ दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, जानिए आज के मौसम का हाल - ठंड के साथ साथ दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण

ठंड के दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है, आने वाले दिनों में राजधानी में सुबह की ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी. गुरुवार यानी आज आसमान साफ रहेगा. हल्की धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है. वहीं लगातार छठे दिन भी दिल्ली की हवा का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया है. Pollution in Delhi, Delhi Weather Update Today

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 8:08 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब दिन के समय भी मौसम में बदलाव महसूस हो रहा है. धीरे-धीरे राजधानी के तापमान में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. अगले कुछ दिनों में लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर आ गया. जो की बीते मंगलवार की तुलना में एक डिग्री के करीब कम है. हवा में नमी का स्तर 48 से 94 प्रतिशत तक रहा.

बुधवार का मौसम

गुरुवार यानी आज आसमान साफ रहेगा. हल्की धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर सिमट जाएगा. IMD (India Meteorological Department) के अनुसार 3 और 4 नवंबर को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहेगा.

सात दिनों के मौसम का हाल

वहीं, दिल्ली में आज लगातार छठे दिन हवा का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया है. यानी पांच दिन से दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार दर्ज किया जा रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 343 'बहुत खराब' श्रेणी में है. वहीं नोए़डा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 397 भी 'बहुत खराब' श्रेणी बनी हुई है

केंद्रीय प्रदूषण और नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार आज सुबह 6:05 बजे तक दिल्ली की हवा

जिला/शहरAQI
फरीदाबाद320
गुरुग्राम223
गाजियाबाद225
ग्रेटर नोएडा350
हिसार404
हापुड़217
दिल्ली343
आईटीओ311
श्री फोर्ट336
मंदिर मार्ग320
आर के पुरम368
लोधी रोड281
नॉर्थ कैंपस333
मथुरा रोड303
आईजीआई एयरपोर्ट332
नेहरू नगर367
द्वारका सेक्ट 8370
पटपड़गंज363
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज344
सोनिया विहार332
रोहिणी391
नजफगढ़363
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम331
नरेला394
ओखला145
बवाना395
मुंडका308
श्री अरविंदो मार्ग308
दिलशाद गार्डन277
बुराड़ी क्रॉसिंग340
न्यू मोती बाग390
आनंद विहार404
पंजाबी बाग415
Last Updated : Nov 2, 2023, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details