नई दिल्लीःमई महीने की गर्मी से दिल्लीवासी अब काफी परेशान हैं. तीन दिन में तापमान 6 से 7 डिग्री तक बढ़ गया है. यही वजह है कि लोगों को इस गर्मी की वजह से कुछ अधिक ही दिक्कत हो रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 43.4, पीतमपुरा में 42.5 और पूसा में 43.4 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान भी 27 से 28 डिग्री तक पहुंच गया. दिल्ली-NCR में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और दोपहर या शाम को धूल भरी आंधी आने की उम्मीद है. दिन के समय की तेज हवाएं चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिन में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और शाम को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले सप्ताह 16 व 17 मई को कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है. इस वजह से तापमान एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है, लेकिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बरकरार रहेगा.