दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने की आशंका, इस दिन हो सकती है बारिश, जानें ताजा अपडेट - मई महीने की गर्मी से दिल्लीवासी अब काफी परेशान

दिल्लीवासियों को मई महीने में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-NCR में रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना और दोपहर या शाम को धूल भरी आंधी आने की उम्मीद जताई गई है. दिन के समय की तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 14, 2023, 9:39 AM IST

नई दिल्लीःमई महीने की गर्मी से दिल्लीवासी अब काफी परेशान हैं. तीन दिन में तापमान 6 से 7 डिग्री तक बढ़ गया है. यही वजह है कि लोगों को इस गर्मी की वजह से कुछ अधिक ही दिक्कत हो रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 43.4, पीतमपुरा में 42.5 और पूसा में 43.4 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान भी 27 से 28 डिग्री तक पहुंच गया. दिल्ली-NCR में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और दोपहर या शाम को धूल भरी आंधी आने की उम्मीद है. दिन के समय की तेज हवाएं चल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिन में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और शाम को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले सप्ताह 16 व 17 मई को कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है. इस वजह से तापमान एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है, लेकिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बरकरार रहेगा.

ये भी पढ़ेंः Engineering Landfill Site: तेहखंड में बन रहा है दिल्ली का पहला इंजीनियरिंग लैंडफिल साइट, जानें क्या है इसकी खासियत

रविवार को प्रदूषण में थोड़ा सुधारः दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में देखी गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार होगा. इस वजह से अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहेगी. सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 235, गाजियाबाद का 221, ग्रेटर नोएडा का 210 व गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 270 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है. फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 154 व नोएडा का एयर इंडेक्स 189 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है.

ये भी पढ़ेंः Misbehaviour in Flight: दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से मारपीट, यात्री पर लगा दो साल का बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details