नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमालयन रेंज में हो रही भारी बर्फबारी के चलते राजधानी समेत अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ ठंड जारी है. वहीं दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आ रही सर्द हवाओं के चलते ठंड महसूस की जा रही है. गुरुवार को दिल्ली का मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. हालांकि शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी रहेगी.
राजधानी के तापमान में लगातार सुधार जारी है. यहां गुरुवार सुबह 8:30 बजे विजिबिलिटी 600 मीटर से लेकर 800 मीटर के बीच दर्ज की गई, जो बीते कुछ दिनों के मुकाबले बेहतर है. हालांकि सुबह के समय हल्की धुंध की चादर भी देखी गई है. अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, हिसार, अंबाला, करनाल, सोनीपत और पानीपत में आज सुबह विजिबिलिटी 0 से 500 मीटर के बीच दर्ज की गई. ऐसे में लोगों को सुबह के समय गाड़ी चलाते वक्त फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड फिर से बढ़ सकती है. हालांकि गुरुवार सुबह बीते 3 घंटों में सफदरजंग के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई थी.