दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ठिठुरा देने वाली ठंड से हल्की राहत, हल्के बादल छाए रहने के साथ निकेलगी धूप - India Meteorological Department

दिल्ली में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है, वहीं धुंध के चलते विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में 5 दिन के बाद तापमान में हल्का सुधार देखा जा रहा है और लोगों को शीतलहर के चलते ठिठुरा देने वाली ठंड से आज हल्की राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है.

दिल्ली में ठिठुरा देने वाली ठंड से हल्की राहत
दिल्ली में ठिठुरा देने वाली ठंड से हल्की राहत

By

Published : Dec 30, 2022, 11:19 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार चौथे दिन भी जारी है. ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों को अलाव जलाकर गुजारा करना पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली के तापमान में हल्का सुधार भी देखने को मिला है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है और वहां से आ रही सर्द हवाओं और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो नए साल के अवसर पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन राजधानी दिल्ली में दोबारा कड़ाकेदार ठंड की दस्तक होने की पूरी संभावना है.

गुरुवार को भी दिल्ली सुबह के समय धुंध की गहरी चादर में लिपटी हुई नजर आई. हालांकि यह धुंध मंगलवार से थोड़ी कम रही. बीते दिनों के मुकाबले आज सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी थोड़ी बेहतर हुई है. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गहरी धुंध दिखाई दी है. उधर बठिंडा और अमृतसर में विजिबिलिटी 25-50 मीटर तक रही. इसके अलावा पटियाला, अंबाला और चंडीगढ़ में विजिबिलिटी 200 मीटर तक रही. आज दिल्ली के अंदर विजिबिलिटी में थोड़ा सुधार देखा गया है और पालम और सफदरजंग में विजिबिलिटी 500 मीटर तक दर्ज की गई है. delhi weather report

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, अगले 2 दिन तक शीतलहर के चलते दिल्ली के अंदर ठिठुरा देने वाली ठंड का दौर जारी रहेगा. इसके बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को संभलकर गाड़ी चलाने के साथ फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह दी है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी, जन-जीवन प्रभावित

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस, पालम में 12.2 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 9.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में 8.1 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 34 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें-भक्त और भगवान का अनोखा रिश्ता, काशी के मंदिरों में भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details