नई दिल्ली:दिल्ली में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. सुबह-शाम सर्द हवाओं के चलते तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. राजधानी में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आईएमडी की ओर से कहा गया है कि 21 से 25 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 23 से 24 और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक बना रह सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक तापमान इसी तरह रहने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. हालांकि 25 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ने के आसार हैं.
दिल्ली का AQI:बुधवार को दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर सुधरकर बहुत खराब से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 280 दर्ज किया गया, जो कि पहले से अच्छा है. वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 214, गुरुग्राम में 194, गाजियाबाद में 204, ग्रेटर नोएडा में 226, हिसार में 106 और हापुड़ में एक्यूआई 173 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के बवाना में 306, जहांगीरपुरी में 320, नेहरू नगर में 350, एनएसआईटी द्वारका में एक्यूआई 312 रहा.
यह भी पढ़ें-ठंड के दौरान शेल्टर होम बन रहे बेसहारों के लिए सहारा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट