नई दिल्लीः गर्मियों के बढ़ते ही राजधानी दिल्ली के कई इलाकों पानी की किल्लत शुरू हो गई है. वहीं राजधानी के कई इलाके में लोगों को पानी खरीद कर भी पीना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि पानी कमी को दूर किया जाए. इसी को लेकर दिल्ली में पाइप लाइनों के मरम्मत का काम किया जा रहा है.
इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने ट्वीट कर पानी को लेकर अहम जानकारी दी है. राघव चड्ढा ने कहा कि अहम रिपेयर कार्य के चलते 18 जून शाम और 19 जून सुबह पानी की सप्लाई में थोड़ी कमी देखी जा सकती है.