नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से दिल्ली वक्फ बोर्ड में चेयरमैन का पद खाली है. बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड में 7 सदस्यों की कमेटी होती है, जिसमें अमानतुल्लाह खान विधायक कोटे से सदस्य और चेयरमैन दोनों थे.
दिल्ली वक्फ बोर्ड: विधायक कोटे से चुनाव के लिए जारी हो सकता है नोटिफिकेशन - अमानतुल्लाह खान
दिल्ली वक्फ बोर्ड में विधायक कोटे से चुनाव के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. माना जा रहा है कि अगस्त के आखिर में चुनाव भी हो जाएगा. जिसके बाद चेयरमैन का चुनाव भी हो जाएगा.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार का रेवेन्यू विभाग जल्द ही विधायक कोटे के इलेक्शन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर में चुनाव भी हो जाएगा.दिल्ली वक्फ बोर्ड में 4 इलेक्टेड और 3 नॉमिनेट सदस्य रहते हैं. जिनमें इलेक्टेड में सांसद कोटे से परवेज हाशमी, मुतवल्ली कोटे से चोधरी शरीफ और बार काउंसिल कोटे से हिमाल अख्तर सदस्य हैं. बस विधायक कोटे से चयन होना बाकी है.
इसी तरह नॉमिनेट कोटे से अजीम उल हक, रजिया सुल्तान और नईम फातिमा काजमी भी सदस्य है. यदि इस महीने विधयाक कोटे से इलेक्शन संपन्न हो जाता है, तो अगले महीने वक्फ बोर्ड को चेयरमैन भी मिल जाएगा.