दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जी-20 सम्मेलन को लेकर MCD ने तेज की तैयारियां, खूबसूरत वॉल पेंटिंग से सजेंगी दिल्ली की दीवारें

राजधानी दिल्ली में मार्च से शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा तैयारियों का जायजा लिए जाने के साथ सिविक एजेंसियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिल्ली को सजाने संवारने के मद्देनजर दिए गए हैं. इसी कड़ी में चिह्नित 100 दीवारों को सजाने का काम किया जा रहा है. (Delhi walls will be decorated with paintings)

भारत की संस्कृति और इतिहास को दर्शाने पर जोर दिया जा रहा.
भारत की संस्कृति और इतिहास को दर्शाने पर जोर दिया जा रहा.

By

Published : Jan 2, 2023, 7:45 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी में मार्च से शुरू होने जा रहे जी-20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में एमसीडी लुटियंस दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में अपने अंतर्गत आने वाली सभी सार्वजनिक दीवारों को खूबसूरत पेटिंग्स से सजा रहा है. पेंटिंग्स के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति और महापुरुषों के चित्रों को दर्शाकर संदेश भी दिया जाएगा. इस सबके अलावा सेंट्रल वर्ज फुटपाथ को रिपेयर करने के साथ-साथ सजाने काम भी किया जाएगा. साथ ही कुछ सार्वजनिक दीवारों को मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से सजाया और संवारा जाएगा. इसके लिए विशेष तौर पर कार्यक्रमों को बाहरी राज्यों से बुलाया जाएगा. (Delhi walls will be decorated with paintings)

एमसीडी प्रेस एंड इनफार्मेशन विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि जी-20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर एमसीडी द्वारा अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभाते हुए दिल्ली को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है. बकायदा 200 से ज्यादा सड़कों और टूटे फुटपाथ को रिपेयर करने का काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा एमसीडी के अंतर्गत आने वाले पार्कों को सजाने के मद्देनजर हॉर्टिकल्चर विभाग को भी जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

जी20 सम्मेलन के मद्देनजर दीवारों को सजाया जा रहा.

अब तक करीब 100 से ज्यादा सार्वजनिक दीवारें चिह्नित की जा चुकी है, जिनको सजाने-संवारने का काम भी शुरू हो चुका है. एमसीडी गैर सरकारी संगठनों और दिल्ली स्ट्रीट आर्ट की सहायता से इन दीवारों को सजाने-संवारने का काम कर रहा है. इसमें फ्लाईओवर और अंडरपास भी शामिल है. दिल्ली स्ट्रीट आर्ट से जुड़े सदस्य और मेंटर योगेश ने बातचीत में बताया कि सार्वजनिक दीवारों को सजाने संवारने का काम लगातार जारी है. औसतन एक सार्वजनिक दीवार को खूबसूरत वॉल पेंटिंग से सजाने संवारने के काम में 15 से 20 दिन का समय लग जाता है. इसमें पहले हफ्ते में स्केचिंग करके वॉल पेंटिंग के बेस को तैयार किया जाता है, जिसके बाद वॉल पेंटिंग को मूल स्वरूप देने के साथ उसको शक्ल देने का काम किया जाता है. सबसे अंत में कलरिंग का काम किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः इंजीनियरिंग की छात्रा को किया प्रपोज, इनकार करने पर कॉलेज में घुसकर किया हमला

उन्होंने बताया कि इन वॉल पेंटिंग्स में वाटरप्रूफ कलर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही एक वॉल पेंटिंग को पूरा करने में पांच आर्टिस्ट की मेहनत लगती है. सड़कों के किनारे स्थित सार्वजनिक दीवारों को वॉल पेंटिंग से सजाने का काम काफी ध्यान से करना होता है. इन सड़कों पर आम तौर पर काफी ट्रैफिक भी रहता है. ऐसे में दो से तीन लोग जहां पेंटिंग के काम को पूरा करते हैं.

वहीं, दो लोग ट्रैफिक का ध्यान भी रखते हैं. दिल्ली स्ट्रीट आर्ट से जुड़े फिलहाल 20 से ज्यादा आर्टिस्ट वॉल पेंटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य एनजीओ के सहायता से भी दिल्ली के सार्वजनिक दीवारों को सजाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कंझावला हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, एलजी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details