नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन (vaccination Delhi) की किल्लत बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए है. रविवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी (AAP Spokesperson) ने कहा कि बीते लगातार एक हफ्ते से युवाओं को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही. दिल्ली सरकार को पिछले 15 दिन से किसी भी वैक्सीन कम्पनी से युवाओं के लिए सप्लाई नहीं मिली है. हमने दोनों वैक्सीन कम्पनियों को एडवांस देकर डेढ़ करोड़ डोज वैक्सीन की मांग की, तो उनकी तरफ से कहा गया कि वे केंद्र की अनुमति से ही वैक्सीन देंगे.
18+ को लग चुकी है 8.14 लाख डोज
आपको बता दें कि दिल्ली में अभी 18+ के लिए दोनों वैक्सीन मिलाकर सिर्फ 3190 डोज वैक्सीन बची है. 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते दो हफ्ते से को-वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 8,14,500 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 3190 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 1120 डोज हैं और कोविशील्ड के 2070 डोज हैं.
45+ के लिए बची 14 दिन की कोविशील्ड
45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को अब तक 48,77,110 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 45,18,610 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है और अब 3,58,500 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 40,290 डोज हैं और 3,18,210 डोज कोविशील्ड बची है. अभी इस आयु वर्ग के लिए जो स्टॉक है, इससे इन्हें अगले 14 दिन कोविशील्ड और सिर्फ 2 दिन को-वैक्सीन लगाई जा सकती है. 29 मई को पूरी दिल्ली में 53,881 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें से ज्यादातर वैक्सीनेशन प्राइवेट अस्पतालों में ही हुआ.
717 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन
दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination in Delhi) का कुल आंकड़ा अब 53,42,386 हो गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 495 सेंटर्स की 717 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. इनमें 45+ के लिए शुरू हुए वॉक-इन सेंटर्स भी शामिल हैं. वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आतिशी (Atishi) ने केंद्र पर सवाल उठाया और कहा कि राज्यों को सप्लाई नहीं मिल रही, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन दी जा रही है और वे 1400 रुपए तक वसूल रहे हैं, एक डोज के लिए.
'45+ वालों से वैक्सीनेशन की अपील'
आतिशी (Atishi) ने कहा कि मैं केंद्र से पूछना चाहती हूं कि यह कैसा घोटाला है कि फ्री में वैक्सीन देने वाले राज्यों को वैक्सीन नहीं मिल रही और महंगे दाम पर वैक्सीन लगाने वाले प्राइवेट अस्पतालों को लगातार सप्लाई दी जा रही है. हमारी केंद्र से जल्द से जल्द वैक्सीन सप्लाई की अपील है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अभी 45+ का वैक्सीनेशन जारी है. जितनी जल्दी जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, उतनी जल्दी दिल्ली कोरोना से उबरेगी. हमारा आग्रह है कि अगर आपकी उम्र 45+ है, तो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं.