नई दिल्ली: 19 अप्रैल से राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लागू है. कम होती कोरोना की रफ्तार के बाद दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में छूट देना शुरू किया था और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई. पहले हफ्ते दिल्ली सरकार की तरफ से कंस्ट्रक्शन और प्रोडक्शन गतिविधियों को अनुमति दी गई, वहीं दूसरे हफ्ते शर्तों के साथ दुकानों के ताले खुले और मॉल और मेट्रो का भी संचालन शुरू हुआ. अब जबकि दिल्ली अनलॉक-3 (Delhi Unlock 3) की तरफ बढ़ रही है, ऐसे में अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी राहत की उम्मीद है.
'जिम-सैलून संचालकों ने मीटिंग कर की मांग'
कोरोना और लॉकडाउन के कारण जिन व्यवसाय को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है, उनमें जिम और सैलून भी हैं. पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान भी करीब आधे साल जिम और सैलून बंद रहे थे और इस साल भी बीते करीब 2 महीने से इनके शटर गिरे हुए हैं. 14 जून से दिल्ली में अनलॉक-3 लागू होगा. जिम और सैलून संचालकों को इस हफ्ते राहत की उम्मीद है. दिल्ली चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के बैनर तले शनिवार को जिम और सैलून (gym and salon) से जुड़े लोगों ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की.
Delhi Unlock 3: सैलून और जिम खुलने की संभावना. सुनिए क्या कहते हैं संचालक - सैलुन कब खुलेंगे दिल्ली
14 जून से दिल्ली में अनलॉक-3(Delhi Unlock 3) की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बीते दो हफ्ते में कंस्ट्रक्शन, प्रोडक्शन गतिविधियों, दुकानें और मॉल्स को अनुमति दी गई. अब अनलॉक के तीसरे हफ्ते में जिम और सैलून संचालकों (Gym and salon) को दिल्ली सरकार से राहत की उम्मीद है
'करेंगे कोरोना संबंधी एहतियात का पालन'
उमेश डंग ने कहा कि हम एक समय तक ही बिना संचालन खर्च का वहन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और डीडीएमए से अपील है कि हमारे व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए सोमवार से संचालन की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछली बार लॉकडाउन के बाद हमने कोरोना संबंधी नियमों और एहतियात का पालन करते हुए अपना काम किया था, उसी तरह इस बार भी करेंगे.
पढ़ें-दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ समेत इन आठ बड़े स्टेशनों पर शुरू हुई टिकटों की बिक्री, दाम भी बढ़ गए