नई दिल्लीःसरकार भले ही मकान मालिकों से किराया ना लेने की अपील करती रही हो लेकिन इस अपील का कोई असर होता नहीं दिख रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पढ़ने वाले छात्रों को PG और फ्लैट मालिकों के द्वारा लगातार किराए के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसके अलावा किराया न देने पर PG और फ्लैट खाली करने को कहा जा रहा है. इसके कारण छात्रों के सामने एक गंभीर समस्या आ खड़ी हुई है.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने मदद के लिए दिल्ली सरकार से एक विशेष पैकेज की मांग को लेकर पत्र लिखा है. महामारी के समय में अधिकतर छात्र आपने गृह प्रदेश को जा चुके हैं. ऐसे में अब उनके सामने गंभीर संकट की स्थिति है कि वह किस तरीके से जहां पर रहते थे वहां का किराया दें और उस घर में जो सामान है उसको कैसे निकालें.