नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय करीब 11 माह तक बंद रहने के बाद एक बार फिर खुलने जा रहा है. लेकिन फिलहाल केवल फाइनल ईयर के छात्रों जिन्हें प्रैक्टिकल करना है वही एक फरवरी से कॉलेज आ पाएंगे. हालांकि इस दौरान केवल 50 फ़ीसदी छात्रों को ही कॉलेज में प्रवेश मिलेगा. इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. जारी किए गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि साइंस स्ट्रीम के फाइनल ईयर के छात्रों को जिन्हें प्रैक्टिकल करना है, उन्हें 1 फरवरी से कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.
इसके अलावा जारी किए गए दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि पहले की तरह ही छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. साथ ही कहा गया है कि कॉलेज में कोरोना संबंधित सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करना होगा.