नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. जिसके बाद आप छात्र 30 जून तक परास्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन (Admission to Masters Course) के लिए आवेदन कर सकते हैं. दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक छात्र 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.pgadmission.uod.ac.in पर जाना होगा. परास्नातक पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग छात्रों को परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए 300 रुपये देना होगा.