दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 30, 2023, 7:57 PM IST

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का समापन, कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने फहराया तिरंगा

सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया. इस मौके पर कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने तिरंगा फहराकर इसका समापन किया. पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन सही मायनों में महात्मा गांदी को सच्ची श्रद्धांजलि है.

conclusion of Bharat Jodo Yatra
conclusion of Bharat Jodo Yatra

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर झंडा फहराया गया. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई. पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी का यह सफल प्रयास और 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का समापन सही मायनों में महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धाजंलि है. भारद्वाज ने कहा कि महात्मा गांधी के सम्पूर्ण जीवन ने दुनिया में लोगों की जिदंगी पर गहरा प्रभाव डाला और उनके आदर्श, त्याग, विचारधारा और सिद्धातों की वजह से ही राष्ट्रपिता देश और दुनिया के लोगों के दिलों में बसते हैं. महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का रास्ता दुनिया को दिखाया तथा आजादी के महानायक के तौर पर देश के लोगों एक सूत्र में बांधा, जिससे हमें हमारी अमूल्य आजादी मिली.

7 सितंबर 2022 को शुरू हुई थी यात्रा:अनिल भारद्वाज ने बताया कि 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का राहुल गांधी ने सोमवार को बर्फवारी और कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रीनगर में झंडा फहराकर समापन किया. उन्होंने बताया कि राजनीति से हटकर भारत जोड़ो यात्रा करके राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर तय किया जो इतिहास में स्वर्णिम अध्याय में जुड़ गया है. इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी और आम लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

राहुल गांधी की इस दृढ़ संकल्परत यात्रा के दौरान आम जनमानस के आपार जनसमूह से मिले समर्थन ने यह सत्यापित कर दिया कि देश और दिल्ली के लोगों में दृढ़ विश्वास और आशा उनके नेतृत्व में नजर आई है. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का उदेश्य एक ऐसी कट्टरवादी सोच व विचार के खिलाफ खड़ा होना है, जो देश की नींव को ही कमजोर करना चाहती है.

देशभर में मिला समर्थन:भारद्वाज ने कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा और उनके जीवन मूल्यों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा करके देश में आपसी सौहार्द, भाईचारे, सद्भावना, अखंडता और एकता को मजबूत किया और पूरी भारत जोड़ो यात्रा जनहित और देशहित को समर्पित की. 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों में 4080 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किसान, मजदूर, मछुआरे, छात्र, शिक्षक, डॉक्टर, वकील और लगभग सभी वर्गों के हजारों लोगों से मिलकर उनसे चर्चा की और उनकी जीवन शैली, समस्याओं व भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा.

उन्होंने बताया कि यात्रा में कदम-कदम पर देश के लोगों और देश को जाना और समझा. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, नफरत मिटाने, साम्प्रदायिकता, धर्मनिरपेक्षता, कट्टरवादी सोच के खिलाफ देश और देशवासियों के हितों की रक्षा के लिए राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जिसको पूरे देश में भारी जनसमर्थन मिला.

ये भी पढ़ें: Rahul gandhi on Bharat Jodo Yatra: जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं, प्यार दिया, बोले राहुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details