नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर झंडा फहराया गया. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई. पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी का यह सफल प्रयास और 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का समापन सही मायनों में महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धाजंलि है. भारद्वाज ने कहा कि महात्मा गांधी के सम्पूर्ण जीवन ने दुनिया में लोगों की जिदंगी पर गहरा प्रभाव डाला और उनके आदर्श, त्याग, विचारधारा और सिद्धातों की वजह से ही राष्ट्रपिता देश और दुनिया के लोगों के दिलों में बसते हैं. महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का रास्ता दुनिया को दिखाया तथा आजादी के महानायक के तौर पर देश के लोगों एक सूत्र में बांधा, जिससे हमें हमारी अमूल्य आजादी मिली.
7 सितंबर 2022 को शुरू हुई थी यात्रा:अनिल भारद्वाज ने बताया कि 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का राहुल गांधी ने सोमवार को बर्फवारी और कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रीनगर में झंडा फहराकर समापन किया. उन्होंने बताया कि राजनीति से हटकर भारत जोड़ो यात्रा करके राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर तय किया जो इतिहास में स्वर्णिम अध्याय में जुड़ गया है. इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी और आम लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है.
राहुल गांधी की इस दृढ़ संकल्परत यात्रा के दौरान आम जनमानस के आपार जनसमूह से मिले समर्थन ने यह सत्यापित कर दिया कि देश और दिल्ली के लोगों में दृढ़ विश्वास और आशा उनके नेतृत्व में नजर आई है. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का उदेश्य एक ऐसी कट्टरवादी सोच व विचार के खिलाफ खड़ा होना है, जो देश की नींव को ही कमजोर करना चाहती है.