नई दिल्ली:राजधानी मेंदो साल बाद ट्रेड फेयर 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस साल फेयर, बीते साल के मुकाबले तीन गुना अधिक क्षेत्रफल में आयोजित किया जा रहा है. पर्यटक ट्रेड फेयर की टिकट ऑनलाइन या प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़कर 60 मेट्रो स्टेशन से टिकट ले सकेंगे. इसमें सबसे अधिक ब्लू लाइन के मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. बीते साल कोरोना की वजह से ट्रेड फेयर आयोजित नहीं किया जा सका था.
दुनिया का मेला कहा जाने वाला ट्रेड फेयर 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. पर्यटक ट्रेड फेयर की टिकट ऑनलाइन ले सकते हैं. इसके अलावा ट्रेड फेयर घूमने वाले आने वाले पर्यटक प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़कर ITO, दिल्ली गेट, मंडी हाउस, लाजपत नगर, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 52, हुड्डा सिटी सेंटर, साकेत, केंद्रीय सचिवालय, विश्वविद्यालय, राजीव चौक द्वारका, द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन से टिकट ले सकते हैं.