दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - दिल्ली ताजा खबर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi top ten news till 9 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 6, 2021, 9:00 AM IST

  • किसान आंदोलन : इन तीन राज्यों को छोड़कर पूरे देश में आज तीन घंटे का चक्का जाम

कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन दिल्ली से लगती सीमाओं पर 73 दिन से जारी है. इस दौरान किसानों को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को पंजाबी सिंगर अमृत मान ने सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया. इस दौरान अमृत मान ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखे.

  • किसान आंदोलन : संसद में किसान मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हुई सरकार

केंद्र सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर चर्चा के बाद किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हो गई है. क्योंकि इससे पहले विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित हो जा रही थी.

  • EDMC: नोडल अधिकारी की नियुक्ति के बाद कर्मचारी यूनियन ने वापस ली हड़ताल

कर्मचारी यूनियन नेता मुकेश वैद्य ने बताया कि हमारी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है. यह नोडल ऑफिसर कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर कोर्ट के समक्ष रखेगा.

  • स्टैंड बाई में रहेंगे यूपी-उत्तराखंड के एक लाख किसान: राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि चक्का जाम की कॉल वापस नहीं ली गई, बल्कि कार्यक्रम में मामूली सा फेरबदल किया गया है. यूपी और उत्तराखंड के किसान अपने तहसील और जिला मुख्यालय पर जाकर अधिकारियों को ज्ञापन देंगे.

  • हेट स्पीच को लेकर वृंदा करात की FIR दर्ज करने की मांग पर सुनवाई टली

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर सीपीएम नेता वृंदा करात की एफआईआर दर्ज करने के लिए दायर याचिका खारिज करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दी है.

  • राजधानी दिल्ली में कम हुआ सर्किल रेट, रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सर्किल रेट 20 प्रतिशत कम कर दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बात पर मुहर लगी।.

  • दिल्ली: 24 घण्टे में 154 कोरोना केस, हजार से कम हुआ हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा

दिल्ली में बीते 24 घण्टे के दौरान 154 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब हजार से नीचे आ गई है, वहीं कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा एक करोड़ 10 लाख को पार कर गया है.

  • दिल्ली पुलिस ने कीले लगाई थीं, हम दिल्ली पुलिस के लिए फूल लगाएंगे: राकेश टिकैत

किसानों के चक्का जाम ऐलान के बाद राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. टिकैत ने कहा कि दिल्ली ने कीले लगाई थीं, हम दिल्ली पुलिस के लिए फूल लगाएंगे.

  • दिल्ली: देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग का टेंडर एलोकेट

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल चार्जिंग के टेंडर को एलोकेट कर दिया है.

  • 'AAP-भाजपा आरोप की राजनीति में व्यस्त, किसी को दिल्ली की चिंता नहीं'

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफतौर पर कहा कि भाजपा और AAP दोनों ही राजनीतिक दल केंद्रीय बजट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. किसी को भी दिल्ली की चिंता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details