दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीके शिवकुमार की याचिका पर ED को हाईकोर्ट का नोटिस, पढ़ें शाम पांच बजे की बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

delhi news
शाम पांच बजे की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 2, 2022, 4:58 PM IST

  • IND vs BAN : बारिश के कारण मैच रुका, बांग्लादेश इस समय डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत से 17 रन आगे

भारतीय टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेल रही है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने बांग्लादेश को 180 रन का लक्ष्य दिया हैं.

  • दिल्ली के झुग्गीवासियों को तोहफा, गोविंदपुरी में बने 3024 फ्लैट्स के लाभार्थियों को पीएम मोदी सौंपेंगे चाबी

राजधानी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले झुग्गी वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्लैट्स की चाबी सौंपेंगे. गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन के पास बनाए गए 3024 फ्लैट्स के लाभार्थियों को उनके घर की चाबी दी जाएगी (Modi will hand over 3024 flats to slum dwellers).

  • निर्माण पर प्रतिबंध से प्रभावित मजदूरों को प्रतिमाह 5000 रुपये देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रभावित मजदूरों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. दिल्ली सरकार प्रभावित मजदूरों को प्रतिमाह 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी.

  • खबर का असर : अब अपना ई रिक्शा चलाएंगीं नोएडा की चंचल, जानें सिंगल मॉम की कहानी

नोएडा के सिंगल मॉम की कहानी आपको फिल्मी लग सकती है, लेकिन यही सच है कि एक बच्चे को कंधे पर लटकाए जीवन में सफलता के लिए संघर्ष का उदाहरण हैं चंचल शर्मा. उसके संघर्ष की खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था. इस खबर के बाद एक संगठन ने चंचल शर्मा को ई रिक्शा गिफ्ट कर दिया. आज वह अपने खुद के ई-रिक्शा चला रही है.

  • डीके शिवकुमार की याचिका पर ED को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Karnataka Congress President DK Shivakumar) की उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है.

  • आवेदन करने पर हिंदी में सुनवाई करने के लिए बाध्य हैं दिल्ली की अदालतें

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में आवेदन करने पर प्रदेश की अदालतें हिंदी में कार्यवाही (hearing in Hindi) को रिकॉर्ड करने के लिए बाध्य हैं. कोर्ट ने कहा कि अदालत की भाषा तय करने का अधिकार राज्य को है. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशानुसार ऐसा नहीं करना दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 272 और नियम 1 (बी) (i) का उल्लंघन होगा.

  • बाहरी राज्यों के डेंगू मरीजों ने बढ़ाई दिल्ली में भीड़, एक की मौत

दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी डेंगू का भयावह हालात इस साल दोबारा उत्पन्न होने लगे हैं. हालातों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन सालों के मुकाबले इस साल दिल्ली में बाहरी राज्यों से सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज 1090 आए हैं. दिल्ली में लगातार बाहरी राज्यों से आने वाले डेंगू के मरीजों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है.

  • दिल्ली में एक ही एप पर मिलेगा बसों की ट्रैकिंग से लेकर टिकट तक, सरकार ने लॉन्च किया वन दिल्ली एप

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को वन दिल्ली एप लॉन्च किया. इस एप के माध्यम से दिल्ली वाले बसों की लाइव ट्रैकिंग देख सकेंगे. रेड बस, डीटीसी बस, डिम्ड बस की लाइव ट्रैकिंग देख सकेंगे. इससे सारे पैसेंजर टिकट भी ले सकते हैं. ट्रिप प्लानर के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी. EV चार्जर की सुविधा भी मिलेगी. पैसेंजर पहली बार इस एप के माध्यम से अपना फीडबैक दे सकेंगे.

  • मोरबी हादसा : मैनेजर ने कोर्ट में दिया बयान, 'यह भगवान की इच्छा थी'

अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को अदालत को बताया कि मोरबी के केबल पुल की मरम्मत का काम जिन ठेकेदारों ने किया, उनके पास इसको करने की योग्यता नहीं थी. एक आरोपी मैनेजर ने इस हादसे को दैवीय इच्छा बताया. उसके वकील ने यह जानकारी दी. आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

  • भारत के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात दूसरी तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़ा

भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में चालू वित्त वर्ष (2022-23) की दूसरी तिमाही में 25% बढ़कर 13,771 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details