- आज आएगा लुटियंस दिल्ली का बजट, एनडीएमसी दे सकती है दिल्लीवालों को सौगात
बुधवार को आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा अपने अंतर्गत आने वाले सेंट्रल और लुटियंस दिल्ली क्षेत्र के मद्देनजर बजट पेश (Budget of Lutyens Delhi will come today) किया जाएगा. इस बजट को जी-20 समिट के कारण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में दिल्लीवासियों को कई सौगात भी मिल सकती है.
- OYO होटल में महिला मित्र के साथ आए युवक की संदिग्ध मौत, दोनों की बीच हुआ था झगड़ा
गाजियाबाद से संदिग्ध मौत का एक और मामला सामने आया है. युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में आया हुआ था. बताया जा रहा है कि युवक और महिला मित्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद होटल के कमरे में युवक की लाश मिली. घटना साहिबाबाद थाने का है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
- मनीष सिसोदिया ने किया ओखला लैंडफिल साइट का दौरा, मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को अपने मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कूड़े के पहाड़ का जायजा लिया.
- दिल्ली में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड जारी, अलाव जलाने को मजबूर हुए लोग
दिल्ली में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है, जिससे लोग अलाव जलाने को मजबूर (temperature dropped in delhi) हैं. वहीं धुंध के चलते विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक कड़ाके की ठंड रह सकती है, जिसके बाद थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है.
- भाषाओं की दूरी समेट रही है नई पीढ़ी: माधव कौशिक
त्रिवेणी कला संगम में मंगलवार को 24 भारतीय भाषाओं के विशिष्ट युवा लेखकों को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार (sahitya akademi youth award) प्रदान किया गया. हिंदी में भगवंत अनमोल, अंग्रेजी में मिहिर वत्स, संस्कृत में श्रुति कानितकर और उर्दू में मकसूद आफाक को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
- ग्रेटर नोएडा: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची की हालत में हुआ सुधार, अस्पताल ने दी जानकारी