नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम सर्द बना हुआ है. सुबह का घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. आज सुबह कई इलाकों में विजिबिलिटी 300 मीटर तक दर्ज की गई. वहीं अभी तक का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
दिल्ली: शनिवार सुबह छाई रही कोहरे की चादर, 11.8 डिग्री सेल्सियस हुआ तापमान
दिल्ली में आज सुबह से कोहरे की चादर छाई हुई है. कई इलाकों में सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही. वहीं आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.
तापमान में आएगी कमी
आज सुबह सफदरजंग में 11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा, वहीं पालम में यह 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है. आपको बता दें कि बीते करीब एक हफ्ते से दिल्ली में अलग अलग इलाकों में रुक रुक कर बरसात जारी है.
बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले हफ्ते में दिल्ली को बारिश से निजात मिलेगी. हालांकि इस हफ्ते न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है. मौसम विभाग से जुड़े वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी दिख सकती है.