नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर उससे हाई क्वालिटी की 10 सेमी आटोमेटिक पिस्तौल बरामद की है. आरोपी की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. यह गिरोह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ है. आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के धार निवासी मलखान सिंह के रूप में हुई है.
स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि जांच में पता चला कि सभी मामलों में स्रोत या आपूर्तिकर्ता एक मलखान सिंह था. वह बार-बार अपने ठिकाने और मोबाइल नंबर बदल रहा था और अवैध हथियारों की खरीद और आपूर्ति का उसका गठजोड़ राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों में फैला हुआ था. आरोपी को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सुनील और इंस्पेक्टर नीरज की टीम बनाई गई. टीम में आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसे ट्रेस करना शुरू किया लेकिन यह पता चला कि वह बार-बार अपना मोबाइल नंबर और ठिकाना बदल रहा था. इसलिए उसे पकड़ने में काफी समय लग गया.