नई दिल्ली :राजधानी में कोरोना (corona) की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. इसको देखते हुए भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI)ने संरक्षित इमारतों को 16 जून से पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है. इसी कड़ी में बुधवार से करीब पांच महीने तक पर्यटकों (tourists) के लिए बंद रहने के बाद लाल किला (Red Fort) भी खुल गया है. बता दें कि 26 जनवरी को लाल किला में कथित किसानों के द्वारा हिंसा की गई थी. इस हिंसा में लाल किला में काफी नुकसान हुआ था और फिर कोरोना (corona) के कारण से लाल किला (Red Fort) अभी तक पर्यटकों के लिए बंद था.
वहीं, अगर पहले दिन की बात करें, तो करीब 130 पर्यटक लाल किला (Red Fort) का दीदार करने के लिए पहुंचे. इस दौरान लाल किला के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मालूम हो कि फिलहाल पर्यटकों को केवल दिल्ली गेट से ही प्रवेश दिया जा रहा है. फिलहाल, चांदनी चौक के सुंदरीकरण के चलते, अभी पर्यटकों को लाहौरी गेट से प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
पांच महीने बाद पर्यटकों के लिए खुला लाल किला दोनों माध्यम से मिल रहा है टिकटबता दें कि लाल किला (Red Fort) में पर्यटकों (tourists) को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट मिल रहा है. इसके अलावा क्यूआर स्कैनर भी लगाया गया है जिससे कि स्कैन कर भी पर्यटक टिकट ले सकते हैं. वहीं पर्यटकों की सहायता के लिए सहायता केंद्र भी बनाया गया है जिससे कि टिकट लेने को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.
पर्यटक उत्साहित नजर आएपर्यटकों (tourists) के लिए पांच महीने बाद लाल किला आज से खुल गया है. पर्यटक इसके लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. वहीं एक पर्यटक ने कहा कि वह लाल किला (Red Fort) खुलने का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले भी वह लाल किला घूमने के लिए आए थे लेकिन लाल किला बंद होने के कारण बाहर से ही सेल्फी लेकर चला गया था. पर जब पता चला कि आज से लाल किला खुल रहा है तो काफी अच्छा लग रहा है. इसके अलावा एक पर्यटक ने कहा कि लाल किला बेशक खुल गया है लेकिन इस दौरान हमें कोरोना (corona) नियमों का भी सख्ती से पालन करना होगा.
थर्मल स्कैनिंग के बाद प्रवेशवहीं पर्यटकों को थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज (sanitize) करने के बाद ही लाल किले के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही आने वाले पर्यटकों का नाम और फोन नंबर भी लिखा जा रहा है. इसके अलावा बिना मास्क के आने वाले व्यक्ति को लाल किला (Red Fort) के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वहीं, भारतीय पुरातत्व विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे पर्यटकों को पता चलेगा है, पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Unlock : करीब 2 महीने बाद खुला कुतुबमीनार, पर्यटकों में उत्साह
अभी नहीं लग सका है टर्न्सटाइल
बता दें कि 26 जनवरी को लाल किला (Red Fort) में कथित किसानों के द्वारा हिंसा की गई थी. इस दौरान लाल किला में काफी नुकसान हुआ था. इस हिंसा में प्रवेश द्वार पर लगे टर्न्सटाइल (turnstile) को प्रदर्शनकारियों ने तहस-नहस कर दिया था, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है. हालांकि, मेटल डिटेकटर प्रवेश द्वार पर लगा हुआ है. वहीं, लाल किला में सुरक्षा के अभी भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में गाइडलाइन के मुताबिक खोली जा रही दुकानें, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
ये भी पढ़ें-Delhi Unlock : रियायतों के बाद रेस्टोरेंट्स तैयार, सावधानियों का रखा जा रहा है खास ख्याल