दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीवासियों पर प्रदूषण और ठंड की दोहरी मार, शुक्रवार को रहा शिमला से भी अधिक रहा सर्द

Delhi temperature update: दिल्ली में शुक्रवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यह तापमान शिमला से भी कम रहा. वहीं शनिवार को एक्यूआई एक फिर से अधिक दर्ज किया गया.

Delhi recorded lower temperature than Shimla
Delhi recorded lower temperature than Shimla

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2023, 10:45 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के अब तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को दिल्ली में शिमला से भी अधिक ठंड रही. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शिमला का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतर इलाकों में कोहरा देखा गया. हालांकि आज आसमान साफ रहेगा.

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 17 से 21 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री रहने का अनुमान है.

वहीं प्रदूषण की बात करें तो शुक्रवार को जहां इसमें गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं शनिवार को इसमें इजाफा देखा गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 346 दर्ज किया गया, जो कि 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर में फरीदाबाद में 316, गुरुग्राम में 284, गाजियाबाद में 309, ग्रेटर नोएडा में 335 और हिसार में एक्यूआई 236 दर्ज किया गया.

इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 407, वजीरपुर में 405, अलीपुर में 357, एनएसआईटी द्वारका में 357, सिरी फोर्ट में 301, मंदिर मार्ग में 331, आरके पुरम में 353, पंजाबी विभाग में 379, नॉर्थ कैंपस डीयू में 329, मथुरा मार्ग में 312, आईजीआई एयरपोर्ट में 324, जेएलएन स्टेडियम में 334, नेहरू नगर में 382, द्वारका सेक्टर 8 में 366, पटपड़गंज में 351, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 336, अशोक विहार में एक्यूआई 371 रहा.

यह भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटी वाहनों की रफ्तार, जानिए क्या है नई स्पीड लिमिट?

सोनिया विहार में 347, जहांगीरपुरी में 398, रोहिणी में 378, नजफगढ़ में 306, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 328, ओखला फेज 2 में 342, बवाना में 384, पूसा में 342, मुंडका में 378, आनंद विहार में 383, बुराड़ी क्रॉसिंग में 355, न्यू मोती बाग में एक्यूआई 325 रहा. उधर दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. यहां डीटीयू दिल्ली में 293, लोधी रोड में 272, श्री अरविंदो मार्ग में 289 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 272 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-डीयू ईसी की बैठक में दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों को लेकर कुलपति ने गठित की कमेटी, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details