नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रामलीला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. दिल्ली में 15 अक्टूबर से रामलीला शुरू हो रही हैं, जिसे लेकर सभी कमेटियों ने तैयारी शुरू कर दी है. रामलीला की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को रामलीला महासंघ के पदाधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. मुलाकात में लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, चेयरमैन पवन गुप्ता, अंकुर गोयल के साथ सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल भी शामिल हुए.
ग्रीन पटाखा जलाने की मांगी अनुमति:लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत के दौरान बताया कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन लोगों ने लालकिले पर होने वाली लवकुश रामलीला कमिटी की ओर से सीएम को दशहरे पर आने का न्यौता दिया. इसके साथ ही आग्रह किया है कि दशहरे के दिन सिर्फ एक घंटे ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति दी जाए ताकि रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन पारंपरिक रूप से पूर्ण हो सके. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में रावण के पुतले का दहन श्रीराम करते हैं. यदि पुतलों में आतिशबाजी नहीं होगी तो दर्शकों का रोमांच और उत्साह फीका पड़ जाएगा. कमेटी की इस मांग पर मुख्यमंत्री आश्वासन दिया है कि इसपर जरूर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:श्री राम के राजतिलक और भरत मिलाप के साथ रामलीला का समापन