दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की आबादी 2050 तक होगी 4 करोड़, बढ़ते दायरे के हिसाब से होगा नया मास्टर प्लान - PM modi

राजधानी दिल्ली का मास्टर प्लान 2041 कैसा हो, इसे लेकर विस्तृत चर्चा चल रही है.

दिल्ली की आबादी 2050 तक होगी 4 करोड़

By

Published : Feb 22, 2019, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मास्टर प्लान 2041 कैसा हो, इसे लेकर विस्तृत चर्चा चल रही है. इस बीच शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली बेहद खास है और इसे ध्यान में रखते हुए नया मास्टर प्लान बनाना होगा.

शहरी विकास मंत्रालय शंकर मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2021 तक दिल्ली की आबादी 2.25 करोड़ हो जाएगी. वहीं 2050 तक इसकी आबादी 4 करोड़ होगी. ऐसे में मास्टर प्लान को बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा ताकि आने वाले समय में दिल्ली में रहने वाले लोगों को परेशानी ना हो.

दिल्ली की आबादी 2050 तक 4 करोड़

दिल्ली में होना चाहिए सार्वजनिक स्थल
दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा दिल्ली देश की राजधानी है. इसका भविष्य उज्जवल है, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थल नहीं है. दिल्ली में अगर इंडिया गेट बंद कर दिया जाए तो इसके अलावा कोई ऐसी जगह नहीं है जहां सार्वजनिक रूप से लोग एकत्रित हो सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसी जगह का निर्माण करना जरूरी है ताकि वहां लोग एकत्रित हो सके और किसी भी प्रकार के त्योहार या अन्य खुशी को बांट सके. मास्टर प्लान में इस तरह की जगह को बनाने की योजना पर विचार किया जाना चाहिए.

रोजगार उपलब्ध कराए जा सकते हैं हजारों
दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि आज दिल्ली खुद को भूल गई है. यहां पर हजारों नौकरियां पैदा की जा सकती हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इतिहास है, ऐतिहासिक स्थल हैं, सांस्कृतिक स्थल हैं, लेकिन इसकी मार्केटिंग नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि यह एक बड़े टूरिस्ट प्लेस के तौर पर बनाए जा सकते हैं और हजारों नौकरियां यहां उत्पन्न की जा सकती है, लेकिन इस ओर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है. नए मास्टर प्लान को बनाते समय इस ओर ध्यान देना बेहद आवश्यक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details