नई दिल्ली: गुरुवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 330 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में आता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसकी तुलना करें तो इसे अच्छा माना जाएगा.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा, न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री तक लुढ़का
प्रदूषण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि कई ऐसे कारण हैं जिससे राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है. जिस कारण धूल के कारण हवा में ठहर नहीं पा रहे हैं. इसका साफ असर दिल्ली के घटते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है. इसके साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का असर भी अब दिल्ली की आबोहवा में देखने को मिल रहा है.