नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के दो हथियार सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में देशी और सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल्स बरामद किये गए हैं. स्पेशल सेल की टीम गिरफ्तार बदमाशों से लगातार पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे हथियारों की खेप कहां से लेकर आए थे और किसको इनकी सप्लाई की जानी थी.
बता दें गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के गुर्गों के द्वारा हथियार सप्लाई करके दिल्ली एनसीआर में बदमाशों तक पहुंचाया जाता है. इन हथियारों की मदद से बदमाश रंगदारी और दूसरे आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं.
कौन है काला जठेड़ी ? कभी बनना चाहता था सिपाही
गौरतलब है कि काला जठेड़ी का असली नाम संदीप है. लेकिन यह काला जठेड़ी नाम से फेमस हो गया. असल में वह हरियाणा पुलिस का सिपाही बनना चाहता था. इसके लिए उसने एग्जाम भी दिया था, लेकिन उसमें पास नहीं हो सका और आखिरकार उसने अपना रास्ता बदल लिया. इसका संपर्क दूसरे बदमाशों से होता चला गया. धीरे-धीरे इसने हरियाणा दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों तक अपनी पहुंच बना ली और डॉन बन गया. कुछ अरसे पहले जब स्पेशल सेल की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था तो पूछताछ में उसने ये बातें पुलिस को बताई थीं.
2002 में सोनीपत ITI से सर्टिफिकेट कोर्स किया
स्पेशल सेल को पता चला था कि वह 2002 में हरियाणा के सोनीपत स्थित आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स कर रहा था. उसे उम्मीद थी कि कोर्स पूरा करने के बाद वह सरकारी नौकरी पा लेगा. लेकिन जब उसमें वह सफल नहीं हो पाया तो वह सोनीपत से दिल्ली आ गया. यहां आकर गलत संगत में पड़ गया और छोटे-छोटे अपराध करने लगा. पहली बार 2004 में समयपुर बादली पुलिस ने झटपटमारी के मामले में उसे गिरफ्तार किया था. बाद में वह एक बड़ा डॉन बन गया.
2006 में वह द्वारका के डाबड़ी आ गया. यहां एक विवाद में उसने पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी. उस मामले में वह जेल गया. जेल में इसकी मुलाकात अनिल रोहिल्ला से हुई जिसके बाद वह बड़ा बदमाश बन गया. अनिल के दुश्मन से बदला लेने के लिए उन्होंने गैंग बना ली. अनिल के दुश्मन परिवार से बदला लेने के लिए इस गैंग ने पांच भाइयों समेत आठ लोगों की हत्या कर दी. इस वारदात के बाद यह बड़ा डॉन बन गया. स्पेशल सेल की पूछताछ में यह पता चल पाएगा कि अब तक ये लोग दिल्ली एनसीआर में कितने बदमाशों को हथियारों की सप्लाई कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: जेल में होने वाली है काला जठेड़ी की एंट्री, खौफ में है पहलवान सुशील कुमार