नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिल्ली पुलिस को अब जगह-जगह सड़क के फुटपाथ पर रखे गमलों की भी सुरक्षा में लगाया गया है. गमलों के चोरी होने के साथ इनमें विस्फोटक लगाए जाने की आशंका है. ऐसे में पुलिस बम निरोधक दस्ता जगह को स्कैन भी कर रहा है. ज्यादातर गमले सीसीटीवी कैमरों की नजर से बाहर हैं. गमलों के आसपास कोई कार रुकी तो पुलिस चालक से पूछताछ करेगी. वहीं, यूट्यूबर एल्विस यादव पर सोशल मीडिया पर गमले चोरी करने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि, उन्होंने आरोपों को झूठा बताया है.
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली को सजाने और संवारने का काम तेजी से चल रहा है. जगह-जगह सड़कों पर करीब 7 लाख गमले सुंदरता के लिए रखे गए हैं. गुरुग्राम में गमले चोरी हो गए थे. दिल्ली में भी गमले चोरी हो गए थे. ऐसे में उपराज्यपाल ऑफिस से आदेश के बाद गमले की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. अब दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ गमले को चोरी होने से बचने के लिए नजर रख रही है. दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि जहां पर गमले रखे हैं यदि उनके पास कोई कर आकर रूकती है तो चालक से वहां रुकने की वजह के बारे में भी पूछताछ करनी होगी, जिससे गमले चोरी ना हों.
सीसीटीवी कैमरे की नजर से बाहर है गमले: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के कई हिस्सों को नया रूप दिया गया है. दीवारों को नए सिरे से रंगा गया है. फुटपाथों को ठीक किया गया है, फ्लाईओवरों को सुंदर बनाया गया है. गमले इस मेकओवर योजना का एक हिस्सा हैं. ज्यादातर गमले सीसीटीवी कैमरे की नजर से बाहर हैं, ऐसे में एलजी ऑफिस से निर्देश है कि सड़क पर कुछ असामान्य दिखे तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें.
नशा करने वाले कर रहे गमले व तार चोरी:दिल्ली की सड़कों को गमलों के साथ आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. कई जगहों पर नशा करने वाले व अन्य चोर गमले व तार काटकर चोरी कर रहे हैं, जिससे सुंदरता खराब होने के साथ सड़कों पर अंधेरा हो रहा है. दिल्ली की सजावट में बने कई फाउंटेन के नोजल भी चोरी हो गए हैं.