नई दिल्ली:बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली में दरबार लगाएंगे. उनका यह चार दिवसीय हनुमंत कथा का कार्यक्रम 5 जुलाई से शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगा. बुधवार से शुरू होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. रामलीला ग्राउंड में श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. आयोजकों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि एक लाख से ज्यादा लोगों के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गई है. वहीं, दूसरी तरफ कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी यातायात संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा से होगी. कलश यात्रा नरवाना रोड स्थित मंडावली थाना के पास स्थित इंजीनियर्स अपार्टमेंट डीडीए पार्क से शाम 4 बजे शुरू होगी और देर शाम तकरीबन 8 बजे उत्सव ग्राउंड में समाप्त होगी.
इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से इन क्षेत्र में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. कलश यात्रा के समय किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को असुविधा और देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी है. कार्यक्रम के आयोजक रवि गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. उत्सव ग्राउंड में भव्य पंडाल बनाए गए हैं. बुधवार शाम 4 बजे मंडावली थाने के पास डीडीए ग्राउंड से कलश यात्रा शुरू होगी, जो कथा स्थल तक जाएगी. इसमें हजारों महिलाएं शामिल होंगी.