नई दिल्ली: दिल्ली के दो अलग-अलग जिले की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए दो करोड़ रूपये से ज्यादा के ड्रग्स बरामद किये हैं. इन मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार करके उनको तिहाड़ जेल पहुंचा दिया गया है. आरोपियों के कब्जे से 540 ग्राम हेरोइन और डेढ़ किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा भी बरामद किया गया है.
पहले मामले में नार्थ जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने 540 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है. डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस टीम ने एक इंटरस्टेट ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उससे विस्तृत पूछताछ अभी की जा रही है. वहीं द्वारका जिला के डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1 किलो 61 ग्राम फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शहजाद और शोएब के रूप में हुई है. यह दोनों ही महावीर एनक्लेव, दिल्ली के रहने वाले हैं.