नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस पीसीआर वैन ने फांसी लगाकर जान दे रहे एक शख्स को बचा लिया. उन्होंने इस व्यक्ति को दरवाजा तोड़कर समय रहते फंदे से उतार लिया. वहीं नजफगढ़ रोड पर परिवार से बिछड़ गई सात वर्षीय बच्ची को पीसीआर ने उसके परिवार से मिलवा दिया.
पीसीआर से 7 साल की बच्ची को परिवार से मिलाया डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार पीसीआर वैन में तैनात एएसआई रामदास और सिपाही केवल सिंह को कॉल मिली कि एक घर में खुदकुशी की कोशिश की जा रही है. पीसीआर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां कॉल करने वाली महिला मिली.
उसने बताया कि उसके पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है. वह अंदर फांसी लगा रहे हैं. यह सुनते ही उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. पीसीआर पहुंची तो देखा कि अंदर एक शख्स फांसी के फंदे से लटका हुआ है.
उन्होंने तुरंत चुन्नी का फंदा खोलकर इस शख्स को नीचे उतारा. वह बेहोश हो चुका था. पीसीआर की टीम तुरंत उसे वैन में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई. रास्ते में उसे सीपीआर दिया गया जिसके चलते उसे होश आ गया. उसे एम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस को जांच में पता चला कि पत्नी से कहासुनी होने के चलते यह कदम उसने उठाया.
बच्ची को परिवार से मिलवाया
दूसरे मामले में पीसीआर वैन में तैनात एएसआई सुमेर सिंह सिपाही संदीप और एसआई जयप्रकाश नजफगढ़ रोड पर गश्त कर रहे थे. उन्हें एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि 7 साल की बच्ची अकेले घूम रही है. जिसके बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची, जहां कॉल करने वाला शख्स ने बच्ची उन्हें सौंप दी.
बच्ची ने पुलिस को बताया कि वह जय विहार नाले के पास रहती है. इस जगह पहुंच कर पुलिस टीम ने अनाउंसमेंट की. कुछ देर बाद उसके परिवार के सदस्य मिल गए. उन्होंने बाबा हरिदास नगर पुलिस की मदद से बच्ची को उनके परिजनों को सौंप दिया है.