नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने अलग-अलग जगहों पर होशियारी दिखाते हुए लोगों की मदद की. दक्षिण दिल्ली में खुदकुशी करने यमुना में कूदे शख्स की टीम ने जान बचा ली. वहीं सीमापुरी में महिला का मोबाइल चोरी कर भाग रहे शख्स को पकड़ा. साथ ही केशव पुरम में परिजनों से बिछुड़ गए 5 वर्षीय बच्चे को तलाशकर परिवार को सौंपा.
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार देर रात पीसीआर वैन में तैनात हवलदार रामधन और सिपाही अजय को एक कॉल मिली. जिसमें बताया गया कि कोई शख्स खुदकुशी करने जा रहा है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पहले से एक और प्रखर वैन के पुलिसकर्मी मौजूद थे. कॉल करने वाला शख्स मौके पर नहीं मिला. आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि एक व्यक्ति यमुना की तरफ गया है.
डूब रहे शख्स की बचाई जान
पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक शख्स यमुना में डूब रहा है. तुरंत रस्सी लेकर यमुना में पुलिसकर्मी कूदे और इस शख्स को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. उसे सीपीआर दिया गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. समय से अस्पताल पहुंचाने के चलते उसकी जान बच गई.
इस शख्स की पहचान 25 साल के इंद्रजीत के रूप में की गई है, जो गोविंदपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके परिवार को इसकी जानकारी दे दी है.