नई दिल्ली: राजधानी से कई बार ऐसी ख़बरें आती हैं जब दिल्ली पुलिस की तारीफ होती है. दिल्ली पुलिस की पीसीआर लंदन, स्पेन, हांगकांग और टोक्यो जैसे शहरों से भी बेहतर सेवा राजधानी में दे रही है.
दिल्ली पुलिस की पीसीआर को रोजाना औसतन 60 हजार कॉल मिलती है. इनमें से 78 फीसदी कॉल में पांच मिनट से कम समय में पीसीआर की टीम मौके पर पहुंचती है. वहीं अधिकांश यूरोपीय देशों में पीसीआर को मौके पर पहुंचने में औसतन 10 से 15 मिनट लग जाते हैं.
महज 5 मिनट में मौके पर पहुंच जाती है दिल्ली पुलिस
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस लगभग 78 फीसदी कॉल पर महज पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंच जाती है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. लंदन में कॉल होने से लेकर मौके पर पहुंचने तक में वहां की पुलिस को लगभग 15 मिनट का समय लग जाता है.
टोक्यो पुलिस को औसतन 11 मिनट, हांगकांग पुलिस को 9 मिनट जबकि स्पेन पुलिस को 8 मिनट लगते हैं. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि किस तरह से दिल्ली पुलिस की पीसीआर कई यूरोपीय देशों से बेहतर सेवा राजधानी में दे रही हैं.
पांच साल में ढाई गुना हुई पीसीआर कॉल
राजधानी में पीसीआर कॉल अटेंड करना कितनी बड़ी चुनौती है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि बीते पांच सालों में पीसीआर कॉल की संख्या ढाई गुना से ज्यादा हो गई है.