दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जय सिंह रोड पर बना दिल्ली पुलिस का नया मुख्यालय, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन - गृह मंत्री अमित शाह

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इसी सप्ताह किराए की बिल्डिंग को छोड़कर दिल्ली पुलिस के अपने मुख्यालय में शिफ्ट होने जा रहे हैं. जय सिंह रोड पर बन रहे पुलिस मुख्यालय की चार मंजिल बनकर तैयार हो चुकी हैं.

जय सिंह रोड पर बना दिल्ली पुलिस का नया मुख्यालय

By

Published : Oct 29, 2019, 8:38 PM IST

नई दिल्ली:संसद मार्ग के समीप जय सिंह रोड पर बन रहा दिल्ली पुलिस का मुख्यालय तैयार हो चुका है. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं. फिलहाल इसकी चार मंजिलें दिल्ली पुलिस को सौंप दी जाएंगी. इसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक दूसरी मंजिल पर बने दफ्तर में बैठेंगे जबकि अन्य फ्लोर पर स्पेशल सीपी एवं जॉइंट सीपी के दफ्तर होंगे. अन्य फ्लोर धीरे-धीरे अगले कुछ महीनों में पुलिस को मिल जाएंगे.

दिल्ली पुलिस का नया मुख्यालय

किराए की बिल्डिंग से मिलेगी मुक्ति

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इसी सप्ताह किराए की बिल्डिंग को छोड़कर दिल्ली पुलिस के अपने मुख्यालय में शिफ्ट होने जा रहे हैं. जय सिंह रोड पर बन रहे पुलिस मुख्यालय की चार मंजिल बनकर तैयार हो चुकी हैं. इसमें अब फिनिशिंग का काम भी पूरा किया जा चुका है. इसे फाइनल टच दिया जा रहा है. खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक इसके काम का रोजाना मुआयना कर रहे हैं क्योंकि गुरुवार को इसका उद्घाटन होने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे.


दूसरे फ्लोर पर बैठेंगे पुलिस कमिश्नर
इस नये मुख्यालय में दूसरी मंजिल पर पुलिस कमिश्नर का दफ्तर बनाया गया है. इसी फ्लोर पर उनका डाइनिंग लाउंज एवं कांफ्रेंस रूम बना है. इसी फ्लोर के दूसरे हिस्से में विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था दक्षिण एवं उत्तर के दफ्तर बनाए गए हैं. विशेष आयुक्त प्रबंधन एवं क्राइम भी इसी फ्लोर पर बैठेंगे. इनके लिए अलग कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है. तीसरी मंजिल पर विशेष आयुक्त इंटेलिजेंस, विशेष आयुक्त सुरक्षा, विशेष आयुक्त विजिलेंस और विशेष आयुक्त ऑपेरशन बैठेंगे.चौथी मंजिल पर संयुक्त आयुक्त स्पेशल सेल, संयुक्त आयुक्त/अतिरिक्त आयुक्त साइबर सेल, संयुक्त आयुक्त प्रबंधन, संयुक्त आयुक्त सीआरओ, संयुक्त आयुक्त लैंड एंड बिल्डिंग और अकाउंट्स विभाग का दफ्तर होगा.


पहली मंजिल पर होगा ऑडिटोरियम
भूतल पर एक्सिस बैंक का काउंटर, पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के लिए कैफेटेरिया, किचन, ऑडिटोरियम लाउंज, प्रवक्ता का दफ्तर, मीडिया लाउंज और मीडिया सेंटर होगा. वहीं पहली मंजिल पर संयुक्त आयुक्त उत्तर रेंज, ईस्टर्न रेंज, पश्चिमी रेंज, मध्य रेंज, नई दिल्ली रेंज, दक्षिण रेंज, विशेष आयुक्त हेडक्वार्टर, विशेष आयुक्त महिला शाखा का दफ्तर होगा.





एक इमारत में होगा 150 पुलिस अधिकारियों का दफ्तर
जय सिंह रोड पर बन रहा यह मुख्यालय 18 मंजिला है. इसमें दो टॉवर बनाये गए हैं. इसमें 150 से ज्यादा अधिकारियों के दफ्तर बनाये जा रहे हैं ताकि भविष्य में वरिष्ठ अधिकारी एक ही छत के नीचे बैठ सकें. इस इमारत के पास ही टाइप 5 के 12 फ्लैट भी बनाये जा रहे हैं. यह फ्लैट डीसीपी स्तर के अधिकारियों को मिलेंगे. इसके अलावा इमारत में 500 से ज्यादा गाड़ियों की पार्किंग सुविधा भी होगी ताकि आने वाले अधिकारियों या लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.


200 करोड़ की लागत से तैयार हुआ मुख्यालय
जय सिंह रोड पर बन रही 18 मंजिला पुलिस मुख्यालय को तैयार करने का खर्च लगभग 200 करोड़ रुपये आएगा. मुम्बई की एक कंपनी इस मुख्यालय को तैयार कर रही है. दिल्ली पुलिस को यह रकम 15 साल में किश्तों में चुकानी होगी. इस इमारत को बनाने में लगभग 7 साल का समय लगा है. पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के समय में इस इमारत की नींव रखी गई थी. अमूल्य पटनायक इस मुख्यालय में बैठने वाले पहले पुलिस कमिश्नर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details