नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों से कोविड-19 नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयासरत है. दिल्ली पुलिस अनाउंसमेंट कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है और उससे बचने के उपायों के बारे में भी बता रही है.
दिल्ली कोरोनाः रोजाना ढाई लाख से ज्यादा लोगों को जागरूक कर रही दिल्ली पुलिस - pcr corona aware campaign
कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस लोगों को मास्क, सामाजिक दूरी और हाथ धोने के बारे में बता रही है. दिल्ली पुलिस पीसीआर की 600 गाड़ियां रोजाना लगभग ढाई लाख से अधिक लोगों को जागरूक कर रही है.
लोगों को जागरूक करने में दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट एक अहम भूमिका निभा रही है. पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार कोरोना काल के दौरान दिल्ली भर में पीसीआर की 600 गाड़ियां रोजाना लगभग ढाई लाख से अधिक लोगों को जागरूक कर रही है.दिल्ली पुलिस के पीसीआर यूनिट ना सिर्फ लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के दिशा-निर्देशों से अवगत करा रही है, बल्कि कोविड-19 पालन ना करने पर दंड के प्रावधान को भी समझा रही है.
लॉकडाउन से ही मदद कर रही दिल्ली पुलिस
आपको बता दें लॉकडाउन की शुरुआत से ही दिल्ली पुलिस ने बिना अपनी परवाह करते हुए लोगों को खाना वितरित करने से लेकर उन्हें, उनके घर वापस भेजने तक में बहुत योगदान दिया है. वहीं अनलॉक में भी पुलिस लोगों के चालान काटने के साथ-साथ बचाव के लिए जागरूक भी कर रही है.