नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण को 10 दिन बीत चुके है. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे है तो कहीं इसका उल्लंघन भी कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को ऐसे 58 लोगों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं बिना मास्क पहने जा रहे 21 लोगों के खिलाफ भी विधि सम्मत धाराओं में कार्रवाई की गई है.
58 लोगों पर दर्ज एफआईआर
बता दें कि दिल्ली में बीते 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार लॉकडाउन का पालन करवाते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं ज्यादातर लोगों के जरिए लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है. तो वहीं कुछ लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे है.