दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोविड नियम का उल्लंघन! दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में काटे 1412 चालान

दिल्ली पुलिस कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 1412 चालान काटे. पुलिस ने उन लोगों पर कार्रवाई की, जो बिना मास्क पहने ही सड़कों पर निकल रहे हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

violating corona pandemic rules
कोविड नियम

By

Published : Sep 20, 2020, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. अधिकतर लोग मास्क पहनकर ही सड़कों पर निकल रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो बिना मास्क पहने ही सड़कों पर निकल रहे हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा 1412 चालान काटे गए हैं. अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा कुल 3 लाख 44 हजार 93 लोगों का मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिनग का पालन ना करने के कारण चालान किया जा चुका है. वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से जरूरतमंदों के बीच लगभग 3 लाख 11 हजार मास्क का वितरण भी किया जा चुका है.


1 दिन में कटे 1412 चालान

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनलॉक 4 में मिली छूट के बाद पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों का चालान काट रही है. जिन्होंने मास्क नहीं पहना है. या फिर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा.

इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ऐसे 1412 लोगों का चालान किया गया, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था या फिर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था.


जरूरतमंदों के बीच बांटे जा रहे मास्क

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक तरफ दिल्ली पुलिस मास्क नहीं पहनने के कारण लोगों के चालान काट रही है. वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों के बीच लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 2620 जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया गया है. अधिकारी ने आगे बताया कि अगर बात पिछले 92 दिनों की करें, तो इन 92 दिनों में दिल्ली पुलिस की ओर से लगभग 3 लाख 11 हजार लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details