दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारियों को आदेश, खाकी वर्दी और आंसू गैस के गोले लेकर रहे तैयार - security

हेड क्वार्टर सिक्योरिटी के डीसीपी की तरफ से जारी एक आदेश में सभी पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि मंगलवार 22 जुलाई को ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मी सुबह 8 बजे अपनी खाकी वर्दी के साथ आएंगे और स्टैंडबाई मोड पर रहेंगे. जरूरत पड़ने पर इन्हें किसी भी समय बुलाया जा सकता है.

delhi police head quarter dcp security directed police personal to bring khaki uniform and tear gas shells
जंतर-मंतर प्रदर्शन

By

Published : Jul 21, 2021, 11:38 PM IST

नई दिल्ली: 26 जनवरी को लाल किले पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार से जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. हेड क्वार्टर सिक्योरिटी के डीसीपी की तरफ से जारी एक आदेश में सभी पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि मंगलवार 22 जुलाई को ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मी सुबह 8 बजे अपनी खाकी वर्दी के साथ आएंगे और स्टैंडबाई मोड पर रहेंगे. जरूरत पड़ने पर इन्हें किसी भी समय बुलाया जा सकता है.

हेड क्वार्टर डीसीपी की तरफ से जारी आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि छुट्टी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी स्टैंडबाई मोड पर रहना होगा और आपात स्थिति में उन्हें 1 घंटे के अंदर पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करना होगा. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट में तैनात सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में उनके निजी और ऑफिशियल मोबाइल नंबर ऑफ नहीं होंगे. यह दोनों नंबर पूरी तरह से चालू रहेंगे और उन्हें हर कॉल का जवाब देना होगा.

इसके अलावा इक्विपमेंट स्टोर के इंचार्ज को भी यह निर्देश दिया गया है कि उनके सभी स्टाफ मौजूद रहेंगे, ताकि पुलिसकर्मियों के बीच एंटी रायट गियर का वितरण किया जा सके. इसके अलावा सभी पीएसओ को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि कि वो पुलिसकर्मियों को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था करेंगे. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों की दो कंपनी (200 जवान) एंटी रायट गियर के साथ स्टैंडबाई मॉड पर रहेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें कहीं भी बुलाया जा सकता है.

गौरतलब है कि गुरुवार से जंतर मंतर पर 200 की संख्या में किसानों को प्रदर्शन करने की अनुमति दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई है. 26 जनवरी को हुई हिंसा से सबक लेते हुए पुलिस इस बार अपनी सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरत रही. दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य सभी यूनिट को भी स्टैंडबाई मोड पर रहने को कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से मोबलाइज किया जा सके. इसके साथ ही सिक्योरिटी यूनिट में तैनात पुलिसकर्मियों को भी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने की आदेश पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details