नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में इन दिनों जांच करने के तरीके में बदलाव दिख रहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) में रिटायर्ड अधिकारी, जज और इन हाउस एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि पुलिसकर्मी बेहतर तरीके से किसी मामले की जांच कर सके.
तकनीक की दी जा रही जानकारी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन सबूत को जुटाने के साथ टेक्निकल सर्विलांस (technical surveillance) की भी ट्रेनिंग दी जा रही है. पिछले दिनों आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने ठगी के मामले में तकनीक के प्रयोग के द्वारा ही 6 ठगों को पकड़ा है. ठगों ने कैंसर के मरीज, बैंक अधिकारी और वरिष्ठ नागरिकों के साथ ठगी की थी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने अनलॉक प्रोसेस के दौरान सावधानी बरतने की अपील की
अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) में इंटरनल ट्रेनिंग चल रही है. इस ट्रेनिंग में बैंक फ्रॉड, लैंड पूलिंग, डीमेट अकाउंट जैसे ठगी के मामले की जांच करने का तरीका बताया जा रहा है. कोरोना काल में फिजिकल जांच के मुकाबले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ऑनलाइन जांच को तरजीह दे रही हैं.