दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कॉल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए दिल्ली पुलिस ने ढूंढे 59 मोबाइल, 50 से ज्यादा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस इन दिनों चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी वारदातों को लेकर काफी अलर्ट है. जिसको लेकर पुलिस ने साल 2020 में अब तक 59 चोरी के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए ढूंढे हैं. साथ ही 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

Delhi Police is very alert on incidents like theft, snatching, looting
दिल्ली पुलिस चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी वारदातों को लेकर काफी अलर्ट

By

Published : Aug 13, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के नई दिल्ली जिला पुलिस के सीडीआर सेल ने इस साल में अब तक कॉल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए 59 मोबाइल ढूंढे हैं. जो नई दिल्ली जिला में चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी वारदातों के दौरान गायब हुए थे या जिनके खो जाने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी.

दिल्ली पुलिस चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी वारदातों को लेकर काफी अलर्ट

सर्विलांस पर लगाए गए थे फोन

नई दिल्ली डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट या फोन खो जाने के बाद अक्सर कई दिनों और महीनों तक फोन यूज़ नहीं होता. ऐसे में उनकी लोकेशन ट्रेस कर पाना बड़ा मुश्किल होता है. लेकिन नई दिल्ली जिले में सीडीआर सेल ने सभी मामलों में अलग-अलग समय पर इन सभी फोन को सर्विलांस पर लगाया और इनकी लोकेशन पता लगाकर संबंधित थाने की पुलिस टीम या स्पेशलाइज्ड टीम को बताया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से इस साल में अब तक 59 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

कानूनी प्रक्रिया के बाद ऑनर्स को लौटाया उनका फोन

इन सभी मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए सीडीआर सेल के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर, कॉन्स्टेबल जगत, गौरव, अमित और रामरतन की टीम ने बरामद हुए मोबाइल फोनों की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके ऑनर्स को लौटा दिया गया.

50 से ज्यादा लोगों की हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें कि 59 मोबाइल फोन ढूंढने के दौरान पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट कर इन मोबाइल को लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details