नई दिल्ली: राजधानी के नई दिल्ली जिला पुलिस के सीडीआर सेल ने इस साल में अब तक कॉल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए 59 मोबाइल ढूंढे हैं. जो नई दिल्ली जिला में चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी वारदातों के दौरान गायब हुए थे या जिनके खो जाने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी.
सर्विलांस पर लगाए गए थे फोन
नई दिल्ली डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट या फोन खो जाने के बाद अक्सर कई दिनों और महीनों तक फोन यूज़ नहीं होता. ऐसे में उनकी लोकेशन ट्रेस कर पाना बड़ा मुश्किल होता है. लेकिन नई दिल्ली जिले में सीडीआर सेल ने सभी मामलों में अलग-अलग समय पर इन सभी फोन को सर्विलांस पर लगाया और इनकी लोकेशन पता लगाकर संबंधित थाने की पुलिस टीम या स्पेशलाइज्ड टीम को बताया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से इस साल में अब तक 59 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.