दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने वसूले 1.25 करोड़ रुपए

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ सख्त नियम बनाये थे. ये कहा गया था कि घर से बाहर निकलने वाला प्रत्येक शख्स मास्क लगाकर निकलेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना जरूरी है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दिल्ली पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. दिल्ली की सभी जिलों से पुलिस ने 25 हजार से ज्यादा चालान किए हैं. जिससे 1.25 करोड़ रुपये सरकार को राजस्व मिला है.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 8, 2020, 11:58 AM IST

नई दिल्ली:गृह मंत्रालय की तरफ से कोरोना को लेकर तय किए गए नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश है. इसके चलते दिल्ली पुलिस भी सख्त एक्शन लेते हुए रोजाना चालान कर रही है. महज एक महीने के भीतर पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 25 हजार से ज्यादा चालान किये हैं. जिससे 1.25 करोड़ रुपये सरकार को राजस्व मिला है.

पुलिस ने वसूले 1.25 करोड़ रुपये
जानकारी के मुताबिक बीते एक जून से अनलॉक पार्ट-1 की शुरुआत हुई थी. लेकिन इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कुछ सख्त नियम बनाये थे. ये कहा गया था कि घर से बाहर निकलने वाला प्रत्येक शख्स मास्क लगाकर निकलेगा.

सड़क या किसी सार्वजनिक जगह पर कोई थूक न फेंके. सबसे महत्वपूर्ण बात कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. गृह मंत्रालय की तरफ से पुलिस को इसका सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया था. वहीं उपराज्यपाल के निर्देश पर 6 जून से इसे लेकर चालान शुरू किये गए थे.




एक माह में हुए 1.25 करोड़ रुपये के चालान

पुलिस सूत्रों का कहना है कि बीते एक महीने के दौरान विभिन्न जिला पुलिस ने 25 हजार से ज्यादा चालान किये हैं. पुलिस के विभिन्न जिलों से बिना मास्क पहने जा रहे 20500 लोगों के चालान किये गए हैं.

सार्वजनिक जगह पर थूक फेंकने के लगभग 700 चालान किये गए हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले चार हजार से ज्यादा लोगों के चालान पुलिस की ओर से किये गए हैं. इन चालान के लिए पुलिस की तरफ से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाता है. इस तरह 25 हजार चालान से लगभग 1.25 करोड़ रुपये पुलिस एकत्रित कर चुकी है.



इन जिलों में हुए सबसे ज्यादा चालान

दिल्ली पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के सबसे ज्यादा चालान दक्षिण-पश्चिम जिले में किये गए हैं. यहां 3800 से ज्यादा चालान हुए हैं जिनसे लगभग 19 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है.

दूसरे नंबर पर बाहरी जिला है जिसने 2500 से ज्यादा चालान कर लगभग 13 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. वहीं तीसरे नंबर पर बाहरी-उत्तर जिला है. जिसने 2300 चालान कर लगभग 12 लाख रुपये जुर्माने से वसूले हैं. सबसे कम 800 चालान उत्तरी जिला में किये गए हैं. जिनसे लगभग 4 लाख रुपये का राजस्व आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details