नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास सड़क दुर्घटना का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे हवलदार और एएसआई को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि हवलदार और एएसआई बाइक से उछलकर दूर जा गिरे. जबकि बाइक काफी दूर तक घिसटते हुए गई.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर - आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली पुलिस एक्सीडेंट
आईजीआई एयरपोर्ट के पास सड़क दुर्घटना में बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे हवलदार और एएसआई घायल हो गए. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस वाले को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
इस सड़क हादसे में दोनों को कई चोटें भी आई. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित हवलदार धर्मेंद्र और एएसआई प्रीत सिंह एयरपोर्ट के पास बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे. जिस दौरान ये लोग सुबह 10:15 के आसपास टर्मिनल 3 से महिपालपुर की ओर आ रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई.