नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बात चाहे चोरी, झपटमारी या फिर हत्या की हो क्यों ना हो राजधानी में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आम आदमी के दिल में इन बदमाशों का खौफ बढ़ रहा है, लेकिन अपराधियों के मन में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. अब दिल्ली के पटेल नगर में एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक अपने भाई के घर जा रहा था. इसी क्रम में जब वह जॉगर्स पार्क, ब्लॉक 14, पटेल नगर पहुंचा ही था. तभी दो व्यक्ति युवक के पीछे स्कूटी पर आए और धक्का देकर उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गए.
पीड़ित ने शोर मचाया और पैदल ही लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया. करीब 20-25 मीटर चलने के बाद विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में लुटेरों की स्कूटी नीचे फिसल गई. स्कूटी चला रहे लुटेरों में से एक लुटेरे को राहगीरों ने मौके पर ही पकड़ लिया. जबकि, दूसरा लुटेरा भागने में सफल रहा. इस बीच हेड कांस्टेबल निकेश और उस इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे महेंद्र मौके पर पहुंचे और पकड़े गए व्यक्ति को पकड़ लिया.
लुटेरे से तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल वन प्लस बरामद कर लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मनीष नोनू पुत्र इंदर प्रकाश निवासी करोल बाग, नई दिल्ली के रूप में की गई. पूछताछ में उसके ऊपर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने सहयोगी के बारे में कुछ विश्वसनीय जानकारियां साझा की. फिर टीम ने गुप्त मुखबिरों और तकनीकी खुफिया जानकारी के माध्यम से वांछित लुटेरे की तलाश की और उसे दिल्ली के आनंद पर्वत से गिरफ्तार कर लिया. दूसरे आरोपी की पहचान अनुज चिंटू पुत्र दिनेश निवासी पंजाबी बस्ती, आनंद पर्वत, नई दिल्ली के रूप हुई.