दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने लूटपाट और स्नैचिंग करने वाली गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी साउथ चिन्मय विश्वाल ने बताया कि  बदमाशों के पास से कैश, लूटा गया पर्स, 6 मोबाइल, बाइक और स्कूटी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार लूटपाट और चोरी के अलग-अलग मामलों में एसएचओ कालकाजी अतुल कुमार वर्मा की देखरेख में पुलिस टीम ने इन तीन बदमाशों को पकड़ा है.

लूटपाट और स्नैचिंग करने वाली गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2019, 4:09 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी की दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. साउथ ईस्ट डिस्टिक के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने लूटपाट और स्नैचिंग करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम नेइसकी गिरफ्तारी से 9 मामलों का खुलासा किया है. जिनमें से तीन मामले लूटपाट और 6 मामले मोबाइलचोरी के खुले हैं.

डीसीपी साउथ चिन्मय विश्वाल ने बताया किबदमाशों के पास से कैश, लूटा गया पर्स, 6 मोबाइल, बाइक और स्कूटी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार लूटपाट और चोरी के अलग-अलग मामलों में एसएचओ कालकाजी अतुल कुमार वर्मा की देखरेख में पुलिस टीम ने इन तीन बदमाशों को पकड़ा है. हेड कांस्टेबल राजेंद्र और अशोक की टीम ने पहले मामले में 2 स्कूटी सवार को रोका जिनमें से पुलिस टीम ने स्कूटी ड्राइव कर रहे युवक को पकड़ने में कामयाब हुई जबकि दूसरा भाग गया.


पकड़े गए युवक की पहचान सोनू मुल्ला उर्फ चांद खान के रूप में हुई, जो अमर कॉलोनी दिल्ली का रहने वाला निकला. पूछताछ में पता चला कि यह इस इलाके कुख्यात लूटेरा हैजिसके पास से लूटा गया पर्स और स्कूटी बरामद कर ली गई.


वहीं दूसरे मामले में कालकाजी थाने के सब इंस्पेक्टर संदीप, सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल अशोक और कांस्टेबल नरेंद्र की टीम ने दूसरे लूटेरा अक्षय को गिरफ्तार किया, जो मदनपुर खादर जैतपुर का रहने वाला था. उन्होंने नेहरू प्लेस बस स्टैंड के पास मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए थे. उसी मामले में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.


जबकि तीसरे मामले में सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा,सहायक सब इंस्पेक्टर मोहन पाल और कांस्टेबल विनोद जयसवाल की टीम ने आकाश नाम के एक और लुटेरा को गिरफ्तार किया, जो मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. इसके पास से पुलिस टीम ने आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किया है जो इसने लूटा था.


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details