दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi news updates: देखिए दिल्ली की बड़ी खबरें @ 7 AM - baba ramdev

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां (Delhi News Updates), कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (Delhi Corona News), क्या है दिल्ली में लॉकडाउन का अपडेट (Delhi Lockdown News) कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

DELHI NEWS UPDATES TILL 7 AM
दिल्ली की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 3, 2021, 7:09 AM IST

  • डोमिनिका कोर्ट में भगोड़े चोकसी मामले में फैसला टला, आज फिर होगी सुनवाई

डोमिनिका की कोर्ट में भगोड़े मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) मामले में फैसला बुधवार को टल गया. गुरुवार को फिर सुनवाई होगी. हालांकि चोकसी के वकील का दावा है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के विपरीत कोर्ट में भारत सरकार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई...

  • जामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने का किया एलान

जामिया मिलिया इस्लामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का एलान किया. इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने सहायता डेस्क भी बनाया है ताकि ऑनलाइन मॉक परीक्षा के दौरान छात्रों को आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके...

  • Delhi Weather: आज राजधानी में होगी हल्की बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग (meteorological Department) के अधिकारियों की मानें तो गुरुवार को दिल्ली में हल्की से माध्यम गति की बारिश हो सकती है. ये बारिश तापमान में गिरावट लेकर आएगी. हालांकि इसके चलते उमस भी बढ़ जाएगी. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 23 तो वहीं अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 38 के आसपास बना रह सकता है...

  • Delhi Fuel Price Update: पेट्रोल-डीजल के दाम से हो रही जेब ढीली, दिल्ली में जानिए रेट

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. आज दोनों ईंधनों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है (Delhi Fuel Price today), साथ ही CNG के रेट में कोई बदलाव नहीं आए हैं...

  • तीन जून : लॉर्ड माउंटबेटन ने किया भारत के बंटवारे का एलान

तीन जून का दिन भारत के इतिहास और भूगोल को बदलने वाले दिन के तौर पर इतिहास में दर्ज है. वर्ष 1947 में आज ही के दिन ब्रिटिश राज में भारत के अंतिम वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने देश के बंटवारे का ऐलान किया था...

  • Harsh Vihar: मस्जिद में मौलाना ने 10 साल की बच्ची से किया रेप

पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची परिवार के साथ हर्ष विहार इलाके में रहती है. उसके माता-पिता बेहद गरीब हैं. रविवार रात तकरीबन 10 बजे बच्ची मस्जिद में पानी लेने गई थी. आरोप है कि इस दौरान मस्जिद में मौजूद 47 वर्षीय मौलाना इल्यासी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी...

  • सागर हत्याकांड: 9 दिन की न्यायिक हिरासत में पहलवान सुशील कुमार

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ (sagar murder case)की हत्या मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) और साथी अजय की पुलिस हिरासत बढ़ाने की दिल्ली पुलिस की मांग को खारिज कर दिया है...

  • HC में जूही चावला की याचिका पर सुनवाई, घुंघट के आड़ से दिलबर का...गाने के गूंजे बोल

5जी मोबाइल को लांच करने से रोकने की मांग करने वाली फिल्म अभिनेत्री जूही चावला (actress Juhi Chawla) की याचिका पर सुनवाई के दौरान बुधवार एक व्यक्ति जूही चावला द्वारा फिल्मों में गाया गया गीत गुनगुनाने (People started singing) लगा. कोर्ट ने उसे बाहर निकालने का आदेश दिया...

  • COWIN ऐप में एक फोन नंबर से ज्यादा लोगों के रजिस्ट्रेशन पर विचार करे केंद्र सरकार: HC

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court ) ने केंद्र सरकार (Central government) को निर्देश दिया है कि वो कोविन ऐप (COWIN app) के जरिये रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या बढ़ाने पर विचार करें. याचिका इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन (Internet Freedom Foundation) ने दायर की है...

  • बाबा रामदेव की कोरोनिल के खिलाफ दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने HC का दरवाजा खटखटाया

बाबा रामदेव (baba ramdev) की कोरोनिल (coronil kit) दवाई को लेकर कथित झूठे दावे पर रोक लगाने की मांग को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (delhi medical association) ने दिल्ली हाईकोर्ट (delhi high court) में याचिका दायर की...

ABOUT THE AUTHOR

...view details