दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi News Update: 10 बजे तक तीन मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

देश की दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां (Delhi News Update), दिल्ली ने 4 गुना से ज्यादा ऑक्सीजन मांगी और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

delhi news update
दिल्ली की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 26, 2021, 7:01 AM IST

  • Delhi weather updates: दिल्ली में गर्मी बरकरार, आज बारिश के आसार

दिल्ली में आज का हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के पूर्वानुमान की मानें, तो शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.

  • दिल्ली के ये तीन मेट्रो स्टेशन आज 10 से दो बजे तक रहेंगे बंद, ये है वजह

आज दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर तीन मेट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस की सलाह पर सुरक्षा को देखते हुए इन स्टेशनों को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बंद रखा जाएगा.सूत्रों के मुताबिक किसान आंदोलन की वजह से ये फैसला लिया गया है.

  • रेल से यूपी पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, बोले- सैलरी 5 लाख, पर पौने तीन लाख टैक्स में चला जाता है

रेल यात्रा कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. यूपी के झिंझक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि ट्रेन का ठहराव यहां नहीं होता है तो ट्रेन रोकी जाती है. कभी-कभी इतने आवेश में आ जाते हैं कि ट्रेन में आग लगाने की कोशिश भी करते हैं. उन्होंने एक नागरिक के रूप में टैक्स अदा करने के संदर्भ में कहा कि राष्ट्रपति सबसे अधिक सैलरी लेने वाला कर्मचारी है तो पौने तीन लाख रुपये महीने टैक्स भी देते हैं.

  • Cbse : छात्रों को ऑनलाइन मिलेगा डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ( सीबीएसई ) के छात्रों को अब डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट (Duplicate Document) बनवाने के लिए बोर्ड के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सीबीएसई ने छात्रों की सुविधा के लिए डुप्लीकेट अकादमिक डॉक्यूमेंट सिस्टम (Duplicate Academic Document System) ( dads ) लांच किया है.

  • Delhi University : जल्द परीक्षा परिणाम के लिये चुकाने पड़ेंगे 500 रुपये

अक्सर छात्रों को नौकरी या आगे की पढ़ाई के लिए परीक्षा परिणाम जल्दी चाहिए होता है. छात्रों की इन्हीं मांग को ध्यान में रखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग (Delhi University Examination Department) ने एक पहल शुरू की है. इसके लिये छात्र को संबंधित विभाग या कॉलेज में आवेदन करना होगा और 500 रुपये शुल्क चुकाना पड़ेगा.

  • द्वारका कपल मर्डर की कहानी, गांव के प्रधान और डीसीपी की जुबानी...

द्वारका जिले के अमराई गांव में बीती रात हुई प्रेम विवाह करने वाले कपल पर हुई गोलीबारी मामले में 15 घंटे बाद दिल्ली डीसीपी संतोष मीणा और गांव के प्रधान सुखपाल कैमरे के सामने आए और पूरे मामले की जानकारी दी.

  • Noida: पूर्व प्रधानमंत्री के रिश्तेदार की साइकिल हुई चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर-49 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) के एक रिश्तेदार के घर से साइकिल चोरी की गई थी. चोरी की गई साइकिल की कीमत करीब 25,000 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

  • लॉकडाउन ने बिगाड़ा रिंग रेल का खेल, बिना गाड़ियों और यात्रियों के वीरान पड़े हैं स्टेशन

किसी जमाने में दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने की संभावना रखने वाली रिंग रेल (Ring Rail) का खेल बिगड़ गया है. लॉकडाउन से पहले भी इस दिशा में कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा था. लॉकडाउन ने रही-सही व्यवस्था को भी बेपटरी कर दिया है. आलम यह है कि रिंग रेल योजना के तहत आने वाले स्टेशन, इन दिनों पैसेंजर गाड़ियों के बंद होने के चलते वीरान पड़े हैं.

  • बड़ा खुलासा, दिल्ली के इन अस्पतालों ने ज्यादा दिखाई ऑक्सीजन की जरूरत

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की ज़रूरत और मांग को लेकर आई Oxygen Audit Report ने दिल्ली की सियासत में भूचाल ला दिया है. एक तरफ जहां इसमें दिल्ली सरकार पर मिस-मैनेजमेंट का आरोप लग रहा है तो वहीं कुछ अस्पतालों के गलत आंकड़ों को लेकर सवाल खड़ा किया गया है.

  • दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 115 नए केस, 4 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.15 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 115 नए मामले सामने आए हैं और 4 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, रिकवरी दर बढ़कर 98.14 फीसदी हो गई है जो अबतक की सबसे दर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details