दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi News Update: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यमुना में बढ़ी अमोनिया की मात्रा...

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi news update till 7 am
दिल्ली की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 20, 2021, 7:32 AM IST

  • Delhi Fuel Price Update: पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, जानिए अपने शहर का हाल

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम 29 पैसे बढ़ गए. साथ ही CNG के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

  • यमुना में बढ़ी अमोनिया की मात्रा, दिल्ली के कई इलाकों में बाधित रहेगी पानी सप्लाई

यमुना के पानी मे अमोनिया (ammonia in yamuna water) की मात्रा बढ़ने के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला ट्रीटमेंट प्लांट पर प्रोडक्शन प्रभावित होगा. इसके कारण रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.

  • Noida: वीडियो बनाने से मना करने पर इंजीनियर को पीटा, पुलिस पर भी गंभीर आरोप

(Noida)थाना एक्सप्रेसवे के जेपी कॉसमॉस सोसायटी (JP Cosmos Society) में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मारपीट का मामला सामने आया है. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग आशीष तंवर नाम के इंजीनियर के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.

  • दिल्ली में घटी कोरोना संक्रमण दर

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) संक्रमण दर घटकर 0.18 फीसदी हो गई है. यह दिल्ली में कोरोना की दूसरी सबसे कम संक्रमण दर है. वहीं रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.09 फीसदी है. बीते 24 घंटे के दौरान 135 नए केस आए हैं और 7 मरीजों की मौत हुई है. मौत का यह आंकड़ा 30 मार्च के बाद से सबसे कम है.

  • Delhi Vaccination: 18+ उम्र वालों के लिए मिली 1.67 लाख डोज कोविशील्ड, अब तक 64 लाख को लगा टीका

दिल्ली को युवाओं के लिए लगातार वैक्सीन की सप्लाई मिल रही है. शनिवार को केंद्र की तरफ से दिल्ली को 1.67 लाख डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिली है. इसके बाद दिल्ली में इस आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड का स्टॉक बढ़कर 14 दिन का हो गया है. दिल्ली में अब तक 64 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

  • दिल्ली के स्टेशनों पर राम भरोसे यात्रियों की सुरक्षा! आरटीआई से खुलासा

देश की राजधानी दिल्ली में कोई अप्रिय घटना न हो इस लिए सुरक्षा की दृष्टि से हर पल चाक-चौबंद इंतज़ाम होने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है. बीते 7 महीने से ज़्यादा समय से स्टेशनों पर बैगेज चेकिंग मशीनें काम नहीं कर रही हैं. बीती 26 जनवरी के बाद से अलग-अलग समय ख़ुद ईटीवी भारत संवाददाता ने अलग-अलग समय की तस्वीरों को कैमरे में क़ैद किया है.

  • एम्स के निदेशक ने दी तीसरी लहर की चेतावनी

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया तो अगले छह से आठ सप्ताह में वायरल संक्रमण की अगली लहर देश में दस्तक दे सकती है. उन्होंने संक्रमण के मामलों में बड़ी वृद्धि होने पर कड़ी निगरानी और क्षेत्र-विशेष में लॉकडाउन की आवश्यकता पर जोर दिया.

  • 'देशद्रोह और व्यवस्ताओं के प्रति विद्रोह अलग-अलग बात'

नताशा नरवाल और देवांगना कलीता ने ईटीवी भारत स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत से बातचीत में कहा कि राजद्रोह और व्यवस्था के विरुद्ध विद्रोह दोनों अलग-अलग पहलू हैं, लेकिन मौजूदा कानून को इस तरह से लागू किया जा रहा है, जिसमें दोनों में भेद मिट रहा है.

  • राजकीय सम्मान के साथ हुआ 'फ्लाइंग सिख' का अंतिम संस्कार

'प्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह का चंडीगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Flying Sikh Milkha Singh cremated in Chandigarh) किया गया. मिल्खा सिंह का बीती रात लंबे समय से तबीयत खराब होने के कारण निधन हो गया था.

  • बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: उम्मेद पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार, सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

लोनी में एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के मामले में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी उन्मेद पहलवान को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details